लखनऊ: राजधानी में साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बैंक खातों से नगदी गायब होने का मामला सामने आता रहता है. इसी कड़ी में सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में एक युवक के खाते से जालसाजों ने 20,000 रुपये निकाल लिए. खाते से पैसे निकलने का जब युवक के फोन पर मैसेज आया तो पीड़ित ने मामले की जानकारी थाने पुलिस को दी. पुलिस ने साइबर क्राइम के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
साइबर जालसाजों ने युवक के खाते से उड़ाए 20 हजार
यूपी के लखनऊ में साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक के खाते से जालसाजों ने धोखाधड़ी से 20,000 रुपये निकाल लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जालसाजों ने 27 नवंबर को निकाले थे पैसे
सरोजनी नगर के गेंदन खेड़ा निवासी राजकुमार यादव का सरोजनी नगर के बिजनौर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बचत खाता है. बैंक ऑफ इंडिया शाखा बिजनौर के खाते से 27 नवंबर को जालसाज ने धोखाधड़ी कर करीब 20,000 रुपये निकाल लिए. इसकी जानकारी लगते ही खाता धारक के होश उड़ गए. इस घटना की जानकारी लगते ही उसने शाखा बैंक प्रबंधक को इस बारे में बताया. साथ ही इस घटना की लिखित शिकायत सोमवार को सरोजनी नगर थाने में दर्ज कराई है. जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जलसाजों की तलाश में जुटी गई है.
साइबर क्राइम को एफआईआर फॉरवर्ड
सरोजनी नगर पुलिस का कहना है कि राज कुमार नामक युवक की तरफ से आज तहरीर प्राप्त हुई है. जिसमें उसने बताया है कि जालसाज ने उसके खाते से 27 नवंबर को 20,000 रुपये दो बार में निकाल लिए हैं. उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यह मामला साइबर क्राइम का है. इसलिए साइबर क्राइम को एफआईआर फॉरवर्ड कर दी गई है. साइबर क्राइम की तरफ से जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.