लखनऊ: आवास विकास परिषद की गोसाईंगंज में आवासीय योजना का काम दिसंबर से शुरू हो जाएगा. इस योजना के लिए 80 फीसद भूमि अर्जित की जा चुकी है. बाकी जमीन जल्द मिल जाएगी. इस योजना में 20 हजार मकान बनेंगे.
गोसाईंगंज के मोहारीकलां और सिठौलीखुर्द गांव में जमीन का अर्जन किया जा रहा है. जहां करीब 80 फीसद जमीन का अर्जन किया जा चुका है. यहां पर आवास विकास परिषद 265 एकड़ में योजना लाएगा जो कि नई जेल रोड के पास होगी.
लखनऊ की पहली योजना जहां लैंड पूलिंग से ली जा रही है जमीन
यह लखनऊ की पहली आवासीय योजना है. जहां पर किसानों से लैंड पूलिंग के जरिए जमीन ली जा रही है. इस व्यवस्था के तहत किसानों को जमीन का मुआवजा नहीं दिया जाता है. उनको जमीन के बदले योजना विकसित होने के बाद कुल दी गई. जमीन 25 फीसद हिस्सा डेवलप करके दिया जाता है. जिसकी कीमत उनकी दी गई जमीन के कई गुना ज्यादा होती है. इन दोनों गांव के अधिकांश किसान लैंड पूलिंग के लिए तैयार हो गए हैं. जिसकी वजह से योजना का परवान चढ़ना संभव हो रहा है.