उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पिंक वाहन के साथ डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करेंगी महिला ड्राइवर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कूड़ा इकट्ठा करने के लिए 20 पिंक वाहन नगर निगम की ओर से शुरू किए गए हैं. इन वाहनों को महिला ड्राइवरों के द्वारा संचालित किया जाएगा.

पिंक वाहन
पिंक वाहन

By

Published : Oct 20, 2020, 2:19 PM IST

लखनऊ: राजधानी में महिला पुलिस पिंक वाहनों के साथ महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए मुस्तैद हैं. इनके हाथों में एक तरफ तो दो पहिया और चार पहिया गाड़ियां हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर की स्वच्छता में चार चांद लगाने के लिए महिलाकर्मियों ने पिंक कूड़ा गाड़ियों की कमान संभाल ली है. महिला ड्राइवरों के माध्यम से डोर-टू-डोर कलेक्शन करने के लिए 20 पिंक टाटा वाहनों को महापौर संयुक्ता भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

प्रदेश सरकार ने शारदीय नवरात्रि के दौरान स्त्री शक्ति के सम्मान, स्वावलंबन और सुरक्षा के लिए विशेष अभियान के रूप में 'मिशन शक्ति' शुरू किया है. इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम लखनऊ ने 20 पिंक टाटा वाहन शुरू किया, जो कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कराने के इस्तेमाल में लाए जाएंगें. इन गाड़ियों को 1090 चौराहे से महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.

महिला चालकों को गुलाबी रंग की साड़ी देकर किया सम्मानित

स्त्री शक्ति के सम्मान में यह गाड़ियां महिला ड्राइवरों के माध्यम से डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करने के काम में लगाई गई हैं. इस मौके पर महापौर ने अपने संबोधन में महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन की भावना को बढ़ाए जाने के लिए नगर निगम के प्रयास की प्रशंसा की. कार्यक्रम में महिला चालकों को गुलाबी रंग की साड़ी देकर सम्मानित भी किया गया.

वहीं इस दौरान नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और सहयोग के लिए नगर निगम लखनऊ अपने समस्त जोनल कार्यालयों और मुख्यालय पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना कर रहा है. इसका प्रभारी तहसीलदार सविता शुक्ला को बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details