लखनऊ: राजधानी में महिला पुलिस पिंक वाहनों के साथ महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए मुस्तैद हैं. इनके हाथों में एक तरफ तो दो पहिया और चार पहिया गाड़ियां हैं, वहीं दूसरी तरफ शहर की स्वच्छता में चार चांद लगाने के लिए महिलाकर्मियों ने पिंक कूड़ा गाड़ियों की कमान संभाल ली है. महिला ड्राइवरों के माध्यम से डोर-टू-डोर कलेक्शन करने के लिए 20 पिंक टाटा वाहनों को महापौर संयुक्ता भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
प्रदेश सरकार ने शारदीय नवरात्रि के दौरान स्त्री शक्ति के सम्मान, स्वावलंबन और सुरक्षा के लिए विशेष अभियान के रूप में 'मिशन शक्ति' शुरू किया है. इसी क्रम में मंगलवार को नगर निगम लखनऊ ने 20 पिंक टाटा वाहन शुरू किया, जो कि डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कराने के इस्तेमाल में लाए जाएंगें. इन गाड़ियों को 1090 चौराहे से महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी की उपस्थिति में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.