उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को हुए 20 नामांकन

उत्तर प्रदेश विधानसभा के 11 सीटों के लिए उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी है. शुक्रवार को 30 लोगों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराए हैं.

शुक्रवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए 20 नामांकन.

By

Published : Sep 28, 2019, 9:14 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा के 11 सीटों के लिए उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया जारी है. शुक्रवार को 30 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराए हैं. हालांकि रामपुर विधानसभा सीट पर तीसरे दिन भी कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ है.

शुक्रवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए हुए 20 नामांकन.
सहारनपुर जिले की गंगोह विधानसभा सीट पर शुक्रवार को तीन दावेदारों ने अपने नामांकन पत्र जमा कराए. कांग्रेस से नोमान मसूद, बहुजन समाज पार्टी से मोहम्मद इरशाद और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर इरशाद अहमद ने अपना पर्चा दाखिल किया है. इस सीट पर पहले दो दिन में किसी ने भी अपना नामांकन पत्र जमा नहीं किया है. ऐसे में अब कुल तीन नामांकन हुए हैं.

यह भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवस: मुराद पूरी होने पर अकबर ने बसाई थी फतेहपुर सीकरी

रामपुर जिले की रामपुर विधानसभा सीट पर लड़ाई दिलचस्प होती दिखाई दे रही है. यह सीट सपा सांसद आजम खां के इस्तीफा देने से रिक्त हुई है. इस सीट पर शुक्रवार को भी किसी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है, जबकि अलीगढ़ की इगलास सीट पर शुक्रवार को तीन लोगों ने नामांकन पत्र जमा कराया है, जिनमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से उमेश कुमार, बहुजन समाज पार्टी से अभय कुमार और भारतीय भाईचारा पार्टी से विकास शामिल हैं. इस सीट पर अब कुल 4 प्रत्याशी मैदान में हैं.

यह भी पढ़ें: दूसरे दिन भी अखिलेश से मिले ओमप्रकाश राजभर, उपचुनाव में भी दावेदारी

लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर शुक्रवार को किसी ने भी अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है, जबकि कानपुर नगर की गोविंद नगर सीट पर शुक्रवार को चार दावेदारों ने अपने पर्चे दाखिल कराए हैं. इसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की करिश्मा ठाकुर, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की ओर से राकेश कुमार त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी की ओर से योगेंद्र अग्निहोत्री और निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर डॉ. विजय नारायण पाल ने पर्चा दाखिल किया है.

चित्रकूट जिले की मानिकपुर सीट पर बहुजन समाज पार्टी से राज नगर ने पर्चा दाखिल किया है. इस सीट पर भी शुक्रवार को पहला पर्चा दाखिल हुआ है. प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़ सीट पर शुक्रवार को 3 लोगों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया है. जिनमें बहुजन समाज पार्टी से रंजीत, बहुजन जनमुक्ति पार्टी से ऋषिकेश कुमार, लोकदल से गुणाकर पांडे, बाराबंकी की जयपुर सुरक्षित सीट से बहुजन समाज पार्टी के अखिलेश अंबेडकर ने नामांकन पत्र दाखिल कराया है.

यह भी पढ़ें: विश्व पर्यटन दिवसः जानिए बनारस में क्यों मायूस हैं विदेशी पर्यटक

अंबेडकर नगर जिले की जलालपुर सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी टाइगर राम निहोर, बहराइच जिले की बेल्हा सीट (सुरक्षित) पर बहुजन समाज पार्टी के रमेश चंद्र और मऊ जिले की घोसी सीट पर 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिनमें बहुजन शक्ति पार्टी की ओर से शरद चंद्र भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से राजनंदनी यादव और पीस पार्टी के फौजिल के नाम शामिल हैं. शुक्रवार को कुल 20 प्रत्याशियों का पर्चा दाखिल होने के बाद सभी 11 सीटों पर अब कुल 31 नामांकन दाखिल हो चुके हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details