लखनऊ: प्रदेश में कोरोना का ग्राफ अब घटने लगा है. 11 जिलों में अब सिर्फ एक-एक कोरोना के मामले एक्टिव हैं. जबकि 23 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. वहीं बुधवार सुबह राज्य में सिर्फ 20 नए केस पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, राज्य में मंगलवार को 56 जिलों से एक भी नया केस सामने नहीं आया है. जबकि 19 जिलों में 45 कोरोना के मरीज पाए गए. हालांकि इस बीच 99 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं.
यूपी में सर्वाधिक 10 करोड़ 68 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं. राज्य के 23 जिले कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं. इनमें श्रावस्ती, शामली, रामपुर, पीलीभीत, कौशांबी, कासगंज, कानपुर देहात, हाथरस, हापुड़, हमीरपुर, गाजीपुर, एटा, बहराइच, बरेली, बदायूं, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, बलरामपुर, चित्रकूट, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़, शाहजहांपुर, सीतापुर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:देश में कोविड-19 के 1,778 नए मामले, 62 और लोगों की मौत
राज्य में 359 ओमिक्रोन मरीजों की पुष्टि
17 दिसंबर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी. ये मरीज महाराष्ट्र से आये थे. वहीं 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमिक्रोन वैरिएंट के लक्षण पाए गए थे. यह महिला अमेरिका से आई हुई थी. राज्य में अब तक कुल 526 लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 359 लोगों में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है.
719 रह गए एक्टिव केस
जनवरी के शुरुआत में राज्य में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर थी. इस दौरान एक लाख 16 हजार 366 एक्टिव केस पाए गए थे. लेकिन अब 777 एक्टिव केस रह गए हैं. वहीं, अस्पतालों में 551 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. इनके संचालन के लिए आईटीआई पास कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. 56 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड, 18 हजार आईसीयू बेड, 6700 पीकू-नीकू बेड तैयार हो गए हैं. इसके अलावा 30 हजार ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर अस्पतालों को दिए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप