उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में कमजोर हुआ कोरोना तो डेंगू ने पकड़ी रफ्तार, जानें आंकड़े - लखनऊ स्वास्थ्य विभाग

राजधानी लखनऊ में कोरोना का कहर थोड़ा थमा ही था कि डेंगू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया. पिछले करीब एक माह से डेंगू के इक्का-दुक्का मरीज राजधानी के विभिन्न इलाकों में मिल रहे थे, लेकिन पिछले दो दिनों में एकाएक 20 मरीज मिलने से लोगों में दहशत बढ़ गई है.

dengue patients found in lucknow
dengue patients found in lucknow

By

Published : Oct 24, 2020, 11:57 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में डेंगू ने कहर बरपाया हुआ है. बीते दो दिनों में डेंगू के 20 के करीब मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है. डेंगू का सबसे अधिक कहर फैजुल्लागंज में देखने को मिल रहा है.

विभिन्न इलाकों में दो दिन डेंगू के 20 मरीज
राजधानी लखनऊ में ठंड बढ़ने के साथ ही डेंगू का वायरस अपने पैर पसारने लगा है. पिछले करीब एक माह से डेंगू के इक्का-दुक्का मरीज शहर के विभिन्न इलाकों में मिल रहे थे, लेकिन पिछले दो दिनों में एकाएक 20 मरीज मिलने से लोगों में दहशत बढ़ गई. शनिवार को फैजुल्लागंज के कृष्ण लोक में त्रिवेंद्र मिश्रा, गौर भीठ में प्रिया सिंह, श्याम बिहार में तान्या, बसंत बिहार कॉलोनी में दिनेश अवस्थी, केशव नगर में दीपक, रवि और केशव नगर के शुभम डेंगू पॉजिटिव पाए गए.

सीएमओ ने की अपील
डेंगू के बढ़ते कहर को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर ने लोगों से अपील की कि ठंड का मौसम आने के कारण कूलर का इस्तेमाल बंद हो गया है. ऐसे में जरूरी है कि कूलर से पानी को पूरी तरह निकालकर उसे कपड़े से सुखाकर रखें. ताकि वहां मच्छरों के पनपने की संभावना न रहे. डेंगू पैदा करने वाले मच्छर का लार्वा पानी में ही पैदा होता है. इसलिए जरूरी है कि ऐसी स्थिति न पनपने दें. पूरी आस्तीन के कपड़े पहने और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, जो लोग सुबह मार्निंग वाक के लिए निकलते हैं, वह शरीर को ढक कर रखें.

फैक्ट फाइल

  • अब तक राजधानी लखनऊ में डेंगू के 335 मरीज मिल चुके हैं.
  • स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार घरों का निरीक्षण कर रही हैं.
  • कुल भ्रमण किए गए घरों की संख्या- 54,545
  • कुल कंटेनर कूलर सहित जांचे गए- 1,12,267
  • लार्वा पाए जाने पर कुल दिए गए नोटिस- 1,820

हर रविवार मच्छर पर वार
'हर रविवार मच्छर पर वार' अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम ने कल्याणपुर एवं आदिल नगर में साफ-सफाई कर एंटी लार्वा का छिड़काव किया. मच्छर जनित स्थितियों की जांच करने के साथ डेंगू से बचाव व रोकथाम के प्रति लोगों को जागरूक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details