उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : 21 सितंबर से चलेंगी 20 क्लोन ट्रेनें, 19 सितंबर से बुकिंग शुरू

आगामी 21 सितंबर से यात्रियों के सफर की दुश्वारियां काफी हद तक कम हो जाएंगी. रेलवे बोर्ड 20 ट्रेनों की शुरूआत कर रहा है. इनमें से 10 ट्रेनें लखनऊ के रास्ते से गुजरेंगी.

21 सितंबर से चलेंगी 20 क्लोन ट्रेनें.
21 सितंबर से चलेंगी 20 क्लोन ट्रेनें.

By

Published : Sep 19, 2020, 9:01 AM IST

लखनऊ :21 सितंबर से भारतीय रेलवे 20 विशेष क्लोन ट्रेनें संचालित कर रहा है. इससे यात्रियों को रिजर्वेशन में भी परेशानी नहीं आएगी और वे अपनी मंजिल तक ट्रेन से पहुंच सकेंगे. क्लोन विशेष ट्रेन से लंबी दूरी के यात्रियों के लिए राहत भरा सफर होगा. वहीं इनमें से 10 ट्रेनें लखनऊ के रास्ते से गुजरेंगी. ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शनिवार से प्रारम्भ होगी. 19 सितंबर को यात्री रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर के साथ ही ऑनलाइन भी टिकट बुक करा सकेंगे.

आप को बता दें कि पूर्वोत्तर के साथ ही उत्तर रेलवे मिलकर ट्रेनों का संचालन करेंगे. ये ट्रेनें लखनऊ के ऐशबाग, चारबाग व लखनऊ जंक्शन पर तय सयम से पहुंचेंगी. यहीं पर इनका ठहराव होगा. पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी बताते है कि पूर्व के संचालित ट्रेनों के विकल्प के रूप में क्लोन ट्रेनें संचालित की जा रही है. इन ट्रेनों से लंबी दूरी के यात्रियों की यात्रा सुविधाजनक होगी. लखनऊ के रास्ते जो ट्रेनें गुजरेंगी उनमें 02563/64 सहरसा-नई दिल्ली-सहरसा वाया ऐशबाग, रोजाना, 02569/70 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा वाया ऐशबाग रोजाना, 02573/74 मुजफ्फरपुर-दिल्ली-मुजफ्फरपुर वाया लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक, 04651/52 जयनगर-अमृतसर-जयनगर वाया लखनऊ जंक्शन, सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी. ट्रेन संख्या 09465/66 अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद वाया लखनऊ जंक्शन ट्रेन साप्ताहिक ट्रेन होगी.

क्लोन ट्रेनों की खासियत

- किराया होगा हमसफर ट्रेन के बराबर.
- ट्रेन में जारी होंगे सिर्फ कंफर्म टिकट.
- स्पेशल क्लोन ट्रेन में नहीं होगा वेटिंग टिकट का झंझट.
- भीड़ से मिलेगा पूरी तरह छुटकारा.
- राहत तो मिलेगी पर सफर होगा मंहगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details