उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना केसों में गिरावट दर्ज, जिले में 20 बेड का बनेगा कोविड-19 अस्पताल

यूपी के लखनऊ में स्वास्थ्य महानिदेशक देवेंद्र सिंह नेगी ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है कि कोविड-19 संक्रमण के इलाज के लिए बनाए गए लेवल-1, लेवल-2 व लेवल-3 अस्पतालों को सामान्य अस्पतालों में बदलने की कार्रवाई की जाएगी.

कोविड-19 अस्पताल
कोविड-19 अस्पताल

By

Published : Jan 26, 2021, 6:18 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश में वर्तमान में 6,813 कोविड-19 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं. अब तक पांच लाख से अधिक कोरोना वायरस के मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए बनाए गए लेवल-1, लेवल-2 व लेवल-3 अस्पतालों की संख्या कम की जाएगी.

वर्तमान में प्रदेश में 6,813 कोविड-19 संक्रमण के एक्टिव मामले हैं.

कम होंगे कोविड-19 अस्पताल
स्वास्थ्य महानिदेशक देवेंद्र सिंह नेगी ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने फैसला लिया है कि कोविड-19 संक्रमण के इलाज के लिए बनाए गए लेवल-1, लेवल-2 व लेवल-3 अस्पतालों को सामान्य अस्पतालों में बदलने की कार्रवाई की जाएगी. सबसे पहले लेवल-1 के अस्पतालों को सामान्य अस्पतालों में बदला जाएगा.

जिले में बनाया जाएगा 20 बेड का कोविड-19 अस्पताल
स्वास्थ्य महानिदेशक देवेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह से कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. यह महसूस किया जा रहा है कि कोविड-19 अस्पतालों को सामान्य अस्पतालों में बदला जाए. जिसकी कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी. जिन जिलों में संक्रमण की संख्या कम हो रही है. वहां पर पहले अस्पतालों को सामान्य अस्पतालों में बदला जाएगा. संक्रमण न रहने की स्थिति में जिले में 20 बेड का कोविड-19 अस्पताल रिजर्व रखा जाएगा, जिससे कि आपात स्थिति से निपटा जा सके. यदि संक्रमण बढ़ेगा तो फिर से कोविड-19 अस्पताल की व्यवस्था की जाएगी.

अस्पतालों में खाली पड़े हैं बेड
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 की रोकथाम के साथ-साथ बेहतर इलाज के लिए बड़े पैमाने पर लेवल-1, लेवल-2 व लेवल-3 की कोविड-19 अस्पताल खोले गए थे. अब जब संक्रमण में गिरावट दर्ज की जा रही है तो कोविड-19 अस्पतालों में बड़ी संख्या में बेड खाली हैं. इन बेड का अन्य बीमारियों के लिए इस्तेमाल हो सके इस को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 अस्पतालों को सामान्य अस्पतालों में बदलने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details