नई दिल्ली:30 जनवरी को जामिया मिल्लिया इस्लामिया में चल रहे प्रदर्शन के दौरान फायरिंग और शनिवार को शाहीन बाग मे हुई फायरिंग से दिल्ली दहल चुकी है. लेकिन फिर भी ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और शनिवार को फिर इसी तरह की एक घटना पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद में हुई. यहां दोपहर 3.30 बजे के आस पास 2 युवक पिस्टल के साथ जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर टहलते हुए नजर आए.
जामा मस्जिद पर पिस्टल के साथ पहुंचे संदिग्ध, हिरासत में 2 आरोपी - npr
पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद में शनिवार को फायरिंग हुई. दोपहर 3.30 बजे के आस-पास 2 युवक पिस्टल के साथ जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर पहुंचे. यहां बीते कई दिनों से CAA और NRC को लेकर धरना चल रहा है.
जामा मस्जिद
जामा मस्जिद पर पिस्टल के साथ 2 संदिग्धों को प्रदर्शनकारियों ने पकड़ा
धरने पर बैठी जन्नत फारूकी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके इस घटना की सूचना दी. वीडियो में जन्नत फारूकी इस पूरी घटना के बारे में बता रही हैं और उनके साथ वह युवक भी खड़ा है, जिसने बहादुरी से उन 2 संदिग्ध युवकों को पकड़ा था.