लखनऊ: अलीगंज पुलिस ने दो परिवारों की खुशियां लौटा दी हैं. अलीगंज पुलिस ने लापता हुए दो युवकों को बरामद कर लिया है. पहले मामले में हेमलता तिवारी ने अपने पति के गुमशुदा होने की शिकायत अलीगंज पुलिस से की थी. उन्होंने बताया कि उनके पति राजू गोंडा जाने के लिए 20 दिसम्बर को घर से निकले थे. उसके बाद वह घर नहीं आए. पुलिस ने उनकी शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर उनके पति की तलाश शुरू कर दी थी. संतराम चौरसिया के पुत्र राम दुलारे आदर्श सीतापुर से गायब हो गए थे. उनकी उम्र 20 साल थी. पुलिस ने उनकी भी गुमशुदगी दर्ज तलाश शुरू कर दी थी.
पुलिस को दिया धन्यवाद
राजधानी पुलिस ने दो परिवारों को दीं खुशियां, जानें क्या है मामला - दो लोग हुए लापता अलीगंज
राजधानी पुलिस ने दो परिवारों को उनकी खुशियां वापस कर दीं. अलीगंज में दो लोग लापता हो गए थे. परिजनों से गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों लोगों को रविवार को बरामद कर लिया.
पुलिस ने लौटाई दो परिवारों के चेहरे पर मुस्कान
इंस्पेक्टर अलीगंज ने बताया कि 20 दिसंबर को एक महिला के पति और एक अन्य युवक गायब हो गए थे. इनकी अलीगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई थी. शिकायत के बाद पुलिस दोनों को तलाश कर रही थी. रविवार को दोनों ही लोगों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने इसके लिए पुलिस को धन्यवाद दिया.