उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत और दो की हालत गंभीर - थाना सरोजनी नगर

लखनऊ में दो सड़क हादसों में 2 लोगों की जान चली गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इन हादसों में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

Horrific road accident in Lucknow
Horrific road accident in Lucknow

By

Published : Apr 22, 2023, 8:41 AM IST

लखनऊःराजधानी में शुक्रवार को दो भीषण सड़क हादसे हो गए. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई. सड़क पार करते समय वाहन ने एक शख्स को टक्कर मार दी. वहीं, दूसरी तरफ खनऊ-कानपुर हाईवे पर बेकाबू बाइक माइलस्टोन से टकरा गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथियों की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों हादसों में मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है.

दारोगा प्रेम लाल सिंह ने बताया कि लखनऊ के पारा के हंसखेड़ा के पास चौकी बड़ी कालीजी मंदिर के पास रहने वाले राहुल कुमार (40) सड़क पार कर रहे थे. इसी दौरान एक डाले ने उनको टक्कर मार दी. जिससे वो गभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई. राहुल की पत्नी ज्योति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. विधिक कार्रवाई के साथ ही चालक की तलाश की जा रही है.

उन्नाव सोहरामऊ निवासी रामू सिंह (28) शुक्रवार को बंथरा निवासी संदीप और विशाल के साथ बाइक से रहीमनगर जा रहा था. थाना सरोजनी नगर के पिपहरी रोड के पास रामू की बाइक अनियंत्रित होकर माइलस्टोन से टकरा गई. हेलमेट नहीं पहने होने के कारण रामू के सिर में गंभीर चोट लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, संदीप और विशाल की गंभीर हालत को देखते हुए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. इंस्पेक्टर थाना सरोजनी नगर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ेःसोशल मीडिया से अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details