लखनऊ: कोरोना वायरस के कहर से हजारों लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर इस जानलेवा बीमारी से बहुत से लोग ठीक होकर घर वापस भी आ चुके हैं. राजधानी में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 2 नए मरीजों को केजीएमयू अस्पताल में बेहतर चिकित्सा सेवा देते हुए डिस्चार्ज कर दिया गया है.
लखनऊ: केजीएमयू में कोरोना वायरस के 2 मरीज डिस्चार्ज - केजीएमयू में कोरोना वायरस के 2 मरीज डिस्चार्ज
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को केजीएमयू अस्पताल से कोरोना वायरस के 2 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. डिस्चार्ज मरीजों को अभी 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. 14 दिन के बाद उनका पुनः परीक्षण किया जाएगा.
दो मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमण से कुल 8 लोग संक्रमित थे. अस्पताल में भर्ती मरीजों में से लखनऊ के खुर्रम नगर के दो मरीज थे, जिन्हें सफलतापूर्वक उपचार के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है. चिकित्सा विश्वविद्यालय ने अब तक कुल 9 लोगों को सफलतापूर्वक उपचार के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया है. वर्तमान स्थिति में 6 कोरोना मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.
मेडिसिन विभाग के डॉक्टर डी हिमांशु ने बताया कि डिस्चार्ज किए गए मरीज को अभी 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. 14 दिन के उपरान्त उनका पुनः परीक्षण किया जाएगा.