उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित स्टाफ नर्स के वार्ड में 2 मरीजों की मौत, 6 नए मरीज मिले - केजीएमयू में नर्स कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के केजीएमयू में कोरोना संक्रमित स्टाफ नर्स के वार्ड में दो मरीजों की मौत का मामला सामने आया है. वहीं राजधानी में 6 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले भी सामने आए हैं.

लखनऊ में मिले 6 नए कोरोना मरीज
लखनऊ में मिले 6 नए कोरोना मरीज

By

Published : Apr 28, 2020, 12:42 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमित 6 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें से चार स्टाफ नर्स के संपर्क में आए हुए मरीज हैं, जो बीते दिनों केजीएमयू में तैनात स्टाफ नर्स के संपर्क में आ गए थे. इसके साथ ही दो अन्य क्षेत्रों से वायरस संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जहां स्टाफ नर्स जिस वार्ड में ड्यूटी दे रही थी उसी वार्ड में भी दो मरीजों की मौत हो जाने के बाद केजीएमयू में हड़कंप मचा हुआ है.

कोरोना वायरस राजधानी लखनऊ में धीरे-धीरे अपने पैर पसारता जा रहा है. इसी कड़ी में बीते दिनों केजीएमयू में तैनात स्टाफ नर्स को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी . इसके बाद उसके संपर्क में आए हुए लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें चार नए कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं दो कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज अलग अलग क्षेत्रों से भी सामने आ रहे हैं. इस प्रकार राजधानी लखनऊ में कोरोना के 6 नए मरीज सामने आए हैं.

राजधानी में 6 नए मरीजों के साथ कुल मरीजों की संख्या 214 पहुंच चुकी है. इनमें से 132 यहां के मूल निवासी हैं. पॉजिटिव मिले नर्स के परिवार से चार लोगों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तोपखाना निवासी युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है.

दो दिन पूर्व राजधानी लखनऊ के केजीएमयू के स्टाफ नर्स को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. इसके बाद उसके संपर्क में आए हुए लोगों की सूची तैयार करके उनके भी सैंपल लिए गए थे. लेकिन इस बीच अब एक नया मामला सामने आया है. दरअसल जिस विभाग में इस स्टाफ नर्स की ड्यूटी लगी हुई थी, उसी विभाग में 2 मरीजों की मौत हो गई है. नर्स की ड्यूटी वाले विभाग में मरने वाले दो गंभीर मरीजों में एक महिला और दूसरा पुरुष है. इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे और उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

नर्स के पॉजिटिव पाए जाने के बाद संपर्क मे आये डॉक्टर कर्मचारियों की जांच कराई गई थी. साथ ही भर्ती 14 मरीजों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें रिपोर्ट आने से पहले ही दो गंभीर मरीजों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:-मम्मी-पापा चिंता न करना, हम बेटियां लिफाफा बनाकर चला लेंगे घर का खर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details