लखनऊ: राजधानी में यूपी एसटीएफ ने मोबाइल चोरी कर OLX पर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी के 14 मोबाइल समेत 2 लैपटॉप बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चोरों का एक गिरोह ऑनलाइन सेलिंग साइट OLX पर मोबाइल बेच रहा है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि यूपी एसटीएफ ने मोबाइल चोरी के दो आरोपियों शाहरुख व राहुल को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त मोबाईल और लैपटॉप समेत इलेक्ट्रॉनिक समान चोरी करने के बाद लॉक खोलकर OLX पर बेचते थे. डिप्टी एसपी एसटीएफ दीपक सिंह ने बताया कि उन्हें पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि चोरों का एक गिरोह चोरी के मोबाईल समेत इलेक्ट्रॉनिक सामान ओएलएक्स पर बेच रहा है. उनकी टीम ने सुबूत इक्कठा करना शुरू किया और वो लखनऊ के वजीरगंज निवासी शाहरुख तक पहुंच गए.
डिप्टी एसपी एसटीएफ दीपक सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शाहरूख नाम का लड़का व उसका दोस्त राहुल सिंह चोरी की मोबाइल बेचते हैं. राहुल सिंह की मोबाइल की दुकान है और शाहरूख OLX पर एकाउंट बनाकर मोबाइल बेचता है. तभी एसटीएफ ने डालीगंज इलाके से दोनों को धर दबोचा. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मोबाइल चोरी कर बिक्री करने का उनका एक संगठित गिरोह है. शाहरुख गैंग का सरगना है और राहुल सिंह उनका मुख्य सहयोगी है.
यह भी पढ़ें-अंतराज्यीय पशु चोर गैंग का पर्दाफाश, पांच पशुओं के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार