उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 2.43 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगेगा आज टीका - लखनऊ खबर

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गुरुवार को कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है. यूपी में 2328 बूथों पर कोरोना वैक्सीनेशन किया जाएगा. जहां 2.43 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी.

यूपी में 2.43 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगेगा आज टीका
यूपी में 2.43 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगेगा आज टीका

By

Published : Feb 15, 2021, 11:18 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है. प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा रही है. प्रथम चरण के तहत अब तक लगभग 600,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड-19 का पहला टीका लगाया जा चुका है. सोमवार को मैप राउंड के तहत बचे हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है. वैक्सीनेशन के लिए उत्तर प्रदेश में 2328 बूथ बनाए गए हैं. जहां पर 2.43 लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

लखनऊ में 16,610 स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगेगी वैक्सीन
राजधानी लखनऊ में वैक्सीनेशन के तहत 16,610 कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. जिसके लिए राजधानी लखनऊ में 25 केंद्रों पर 119 बूथ बनाए गए हैं. 16 कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के तहत सभी बूथों पर वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है.

मैप राउंड के बाद लगाई जाएगी वैक्सीन की दूसरी डोज
बताते चलें इससे पहले प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. बचे हुए स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए आज सोमवार को मैप राउंड की व्यवस्था की गई. मैप राउंड पूरा हो जाने के बाद प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. उन्हें दूसरी रोज लगाई जाएगी.

फ्रंटलाइन वर्कर को भी लगाई जा रही है वैक्सीन
5 फरवरी से वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तहत फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन लगाई जा रही है. 5 फरवरी के बाद 11 फरवरी, 12 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन लगाई गई. उत्तर प्रदेश में अब तक लगभग 200,000 फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. आगामी 18 फरवरी को भी फ्रंटलाइन वर्कर को वैक्सीन लगाई जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details