लखनऊः'नवाबों का शहर' नाम से फेमस उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में 19 नवम्बर को उल्लास और श्रद्धा के साथ देव दीपावली (Dev Diwali) मनाई जाएगी. जहां गोतमी नदी घाट पर 2 लाख 51 हजार मिट्टी से बने दीयों से शहर जगमग हो उठेगा. इसके साथ ही गोमती नदी की गंगा नदी की तरह भव्य आरती भी की जाएगी.
मनकामेश्वर मंदिर मठ की महंत दिव्यागिरी ने बताया कि इस अवसर पर देवताओं की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाएगी. साथ ही बच्चों द्वारा धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे.
महंत गिरी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा(Kartik purnima) वाले दिन देव दीपावली के अवसर पर मनकामेश्वर उपवन घाट पर इस पर्व को बहुत ही उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा. बनारस की तरह ही 11 वेदियों से आदि गंगा मां गोमती की आरती की जाएगी. इसकी तैयारियों को लेकर मंदिर परिसर और घाट पर सेवादार अपनी सेवाएं दे रहे हैं.