लखनऊ: सरकार घर-घर स्वच्छ पेयजल आपूर्ति का दावा कर रही है. वहीं प्रदेश की राजधानी में ही अफसर उसकी मंशा पर पानी फेर रहे हैं. ऐसे में गंदा पानी पीकर लोग बीमार हो रहे हैं. सोमवार को बालू अड्डा में फैली बीमारी इसका एक मात्र उदाहरणभर है. यह समस्या कई इलाक़ों में है.
राजधानी के बालू अड्डा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से दो की मौत हो गई है. वहीं सौ के करीब लोग पेट में संक्रमण से परेशान हैं. यह सरकारी से लेकर निजी अस्पताल, क्लीनिकों में इलाज करा रहे हैं. बीमारी फैलने पर स्वास्थ्य विभाग, जलकल विभाग की टीम व अफसर पहुंचे. क्षेत्र में दवा बांटी गई. साथ ही पानी में डालने के लिए क्लोरीन की गोली दी गईं. इस दौरान सोमवार रात को इलाके में पानी की आपूर्ति कर रहे नगर निगम के टैंकर के नमूने लिए गए. यह नमूने फेल पाए गए. इसमें क्लोरीन की मात्रा नहीं पाई गई है. ऐसे में सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल को टीम ने रिपोर्ट भेज दी है. इसे वह प्रशासन को भेजेंगे. वहीं डालीगंज, त्रिवेणीनगर, खदरा, फैजुल्लागंज, चिनहट के कई मोहल्लों में बीमारी फैलने का खतरा है.
बीमारी फैलने के बाद सही की आपूर्ति
बीमारी फैलने के बाद इलाके में अफसरों का दौरा हुआ. इसके बाद जिम्मेदार जागे. उन्होंने जलापूर्ति सही की. मंगलवार को सुबह आपूर्ति हो रहे पानी के 5 सैम्पल लिए. इसमें क्लोरीन की मात्रा सही पाई गई.