लखनऊ:उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है. लखनऊ जिले में कोरोना के 185 नए मरीज मिले हैं. वहीं, दो कोरोना पीड़ितों की मौत हो गई है. कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए लोगों को सतर्कता बरतनी होगी. वहीं, बात करें पूरे प्रदेश की तो अब 68 जिलों में एक्टिव केसों की संख्या में कमी आई है.
लखनऊ जिले में लोगों की सुरक्षा को लेकर गुरुवार को 24 घंटे में एक लाख 35 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए. टेस्ट रिपोर्ट में 259 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई. साथ ही दो लोगों ने कोरोना से जान गवा दी. तो वहीं, दूसरी तरफ करीब 488 मरीज डिस्चार्ज किए गए है. देशभर में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 करोड़ 44 लाख कोरोना टेस्ट किए गए है.