उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री बोले, वह दिन दूर नहीं जब हम दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में तीसरे नंबर पर होंगे - Union Minister Ashwani Choubey

लखनऊ विश्वविद्यालय में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें 'सतत समृद्धि @75: स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष के बाद तृतीय महातम अर्थव्यवस्था की ओर भारत के बढ़ते कदम' विषय पर चर्चा की गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 6:12 PM IST

केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे और अश्वनी चौबे सेमिनार के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत की

लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से मंगलवार "सतत समृद्धि @75: स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष के बाद तृतीय महातम अर्थव्यवस्था की ओर भारत के बढ़ते कदम" विषय दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. वह दिन दूर नहीं जब हम दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में तीसरे नंबर पर होंगे. बीते 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को यहां तक पहुंचाने के लिए कल्पना और जो सोच सब के सामने रखी. यह उसी का नतीजा है कि हम यहां तक पहुंचने में कामयाब हो सके हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने के लिए जल, नल और राशन जैसी सामान्य योजनाएं आम आदमी तक पहुंचाने योग्य बनाई. भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ खड़ा करने के लिए प्रधानमंत्री ने स्टेट वाइज आधारभूत चीजों को मजबूत किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में जीएसटी को लागू किया गया. इससे इनकम टैक्स में हो रही चोरी को रोकने में देश को बड़ी कामयाबी मिली. इसी का नतीजा है कि हमारी अर्थव्यवस्था इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है.

एप्पल के 75 फीसदी सामना भारत में बनेगाः केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल का 75 फीसदी मोबाइल का निर्माण अगले कुछ वर्षों में भारत में शुरू हो जाएगा. यह हमारे देश के लिए एक बहुत बड़े गर्व का विषय है. इससे हमारे देश में नौकरियों की संभावना तो बढ़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे देश में 27000 स्टार्टअप भारत में काम कर रहे हैं. जो इससे पहले कभी नहीं हुआ है.

भारत से मेधा का पलायन रुका:वहींकेंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि एक समय था, जब हमारे देश के होनहार युवा रोजगार की तलाश में और बेहतर शिक्षा के अवसर के लिए विदेश चले जाते थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और इस पर काम किया. उनकी कोशिशों से आज हम हर साल जितने लोग विदेशों के लिए प्लान करते थे. उनमें से चार लाख से अधिक मेधा को देश में रोकने में कामयाब रहे हैं.

अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री की कोशिश का ही नतीजा है कि जिन विदेशी विश्वविद्यालयों में पढ़ने के लिए हमारे छात्र उनके देश जाते थे. अब वह सभी विश्वविद्यालयों के कैंपस हमारे देश में खुल रहे हैं. आने वाले दो-तीन सालों में हमारे देश में 200 से अधिक विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस का संचालन शुरू होने जा रहा है. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था का ही नतीजा है कि हमारा जीडीपी 7% से ऊपर रहने का अनुमान लगाया गया है. उन्होंने कहा कि इस उन्नति को बढ़ावा देने के लिए तकनीकी उन्नति एवं उससे जुड़े बुनियाद को बीते 9 सालों में मजबूत किया गया है.

ये भी पढ़ेंःभाजपा विधायक ने चुनावी चंदे में लिए थे 51 लाख, बोले फिसल गई जुबान, मामला लाखों का नहीं हजारों का

ABOUT THE AUTHOR

...view details