लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग की ओर से मंगलवार "सतत समृद्धि @75: स्वतंत्रता प्राप्ति के 75 वर्ष के बाद तृतीय महातम अर्थव्यवस्था की ओर भारत के बढ़ते कदम" विषय दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. वह दिन दूर नहीं जब हम दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में तीसरे नंबर पर होंगे. बीते 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को यहां तक पहुंचाने के लिए कल्पना और जो सोच सब के सामने रखी. यह उसी का नतीजा है कि हम यहां तक पहुंचने में कामयाब हो सके हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने के लिए जल, नल और राशन जैसी सामान्य योजनाएं आम आदमी तक पहुंचाने योग्य बनाई. भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था के साथ खड़ा करने के लिए प्रधानमंत्री ने स्टेट वाइज आधारभूत चीजों को मजबूत किया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में जीएसटी को लागू किया गया. इससे इनकम टैक्स में हो रही चोरी को रोकने में देश को बड़ी कामयाबी मिली. इसी का नतीजा है कि हमारी अर्थव्यवस्था इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है.
एप्पल के 75 फीसदी सामना भारत में बनेगाः केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल का 75 फीसदी मोबाइल का निर्माण अगले कुछ वर्षों में भारत में शुरू हो जाएगा. यह हमारे देश के लिए एक बहुत बड़े गर्व का विषय है. इससे हमारे देश में नौकरियों की संभावना तो बढ़ेगी. उन्होंने आगे कहा कि आज हमारे देश में 27000 स्टार्टअप भारत में काम कर रहे हैं. जो इससे पहले कभी नहीं हुआ है.