लखनऊ: राजधानी के चंदन हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित 2 मरीज सामने आए थे. इसके बाद चंदन हॉस्पिटल में सभी स्टाफ व अन्य मरीजों के सैंपल लिए गए थे, जिसके बाद स्टाफ नर्स कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई थी. नर्स का इलाज केजीएमयू में चल रहा था. इलाज के बाद नर्स व एक अन्य मरीज की जांच कराई गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई. दोनों ही संक्रमित मरीज अब ठीक हो गए हैं.
लखनऊ: KGMU में इलाज के बाद दो कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई निगेटिव, किया गया डिस्चार्ज - corona patients discharged from KGMU
लखनऊ के केजीएमयू में इलाज के बाद दो कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं. इलाज के बाद दो बार इनकी रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन्हे घर भेज दिया गया है.
दरअसल, गोमती नगर विस्तार में रहने वाली महिला 28 साल से फैजाबाद रोड पर चंदन हॉस्पिटल के एचडीयू में स्टाफ नर्स थी. चंदन हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर मोहम्मद फारुख अंसारी के मुताबिक नर्स 22 अप्रैल से छुट्टी पर थी. वह 22 अप्रैल से अपने घर पर ही रह रही थी. पीजीआई में नर्स की 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद सीएमओ व स्थानीय पुलिस ने नर्स को केजीएमयू में 2 मई को भर्ती कराया. इसके साथ ही एक अन्य संक्रमित मरीज इसी तारीख में भर्ती किया गया था.
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह के मुताबिक नर्स और एक अन्य युवक को कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान दोनों की दो बार जांच कराई गई और रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद अब दोनों मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.