उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में कालाबाजारी: ऑक्सीजन के 5 रेगुलेटर के साथ 2 गिरफ्तार - कमिश्नर डीके ठाकुर

कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालों पर कमिश्नरेट पुलिस का अभियान लगातार जारी है. राजधानी की चिनहट पुलिस ने दो शातिरों को 5 ऑक्सीजन रेगुलेटर के साथ गिरफ्तार किया है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : May 13, 2021, 4:36 AM IST

लखनऊ: कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालों पर कमिश्नरेट पुलिस का अभियान लगातार जारी है. लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस ने सैकड़ो ऑक्सीजन सिलेण्डर, मेडिकल उपकरण समेत लाखों नगदी भी बरामद की है. इसी क्रम में बुधवार को पूर्वी जोन की चिनहट पुलिस के हाथ भी सफलता लगी है. चिनहट पुलिस ने दो शातिरों को 5 ऑक्सीजन रेगुलेटर के साथ गिरफ्तार किया है.

कार्यवाहक प्रभारी चिनहट विपिन ढाका ने बताया कि कमिश्नर डीके ठाकुर के आदेशानुसार डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन व एडीसीपी कासिम आब्दी समेत एसीपी विभूतिखंड प्रवीण मलिक के निर्देशन में एडीसीपी क्राइम टीम के इंस्पेक्टर रत्नेश व चिनहट क्राइम टीम के एसआई अरविंद कुमार द्वारा महामारी के दौर में कालाबाजारी करने वालों पर नजर रखी जा रही थी.

बुधवार को मुखबिर ने सूचना दी कि ऑक्सीजन कालाबाजारी करने वाले दो शातिर चंद्रा अस्पताल के पास खड़े हैं. सूचना पर इंस्पेक्टर रत्नेश क्राइम टीम एडीसीपी व एसआई अरविंद कुमार क्राइम टीम चिनहट के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई. वहां से बारा फौजाबाद चिनहट निवासी मलिक अजीम व विनम्र खण्ड गोमतीनगर निवासी सचिन को ऑक्सीजन के 5 अवैध रेगुलेटर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जिनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.


इसे भी पढें-कोरोना का असरः ईद पर सेवई की मिठास हुई फीकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details