लखनऊ: कोरोना काल में कालाबाजारी करने वालों पर कमिश्नरेट पुलिस का अभियान लगातार जारी है. लखनऊ की कमिश्नरेट पुलिस ने सैकड़ो ऑक्सीजन सिलेण्डर, मेडिकल उपकरण समेत लाखों नगदी भी बरामद की है. इसी क्रम में बुधवार को पूर्वी जोन की चिनहट पुलिस के हाथ भी सफलता लगी है. चिनहट पुलिस ने दो शातिरों को 5 ऑक्सीजन रेगुलेटर के साथ गिरफ्तार किया है.
कार्यवाहक प्रभारी चिनहट विपिन ढाका ने बताया कि कमिश्नर डीके ठाकुर के आदेशानुसार डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन व एडीसीपी कासिम आब्दी समेत एसीपी विभूतिखंड प्रवीण मलिक के निर्देशन में एडीसीपी क्राइम टीम के इंस्पेक्टर रत्नेश व चिनहट क्राइम टीम के एसआई अरविंद कुमार द्वारा महामारी के दौर में कालाबाजारी करने वालों पर नजर रखी जा रही थी.