लखनऊ: मोहनलालगंज थाना क्षेत्र स्थित 17 दिसंबर को गोपाल खेड़ा निवासी मुकेश सिंह की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. हीरा सिंह और अंकुर पाल मोहनलालगंज निवासी को गोपालखेड़ा रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की हुई कार, गला दबाने में इस्तेमाल हुआ तार और मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, गोपाल खेड़ा निवासी मुकेश सिंह 16 दिसंबर को अपने घर से गोपाल खेड़ा पुलिया पर पहुंचे थे. जहां से वे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए. उसी रात पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था.
वहीं, 17 दिसंबर को हरिकंश गढ़ी आउटर रिंग रोड किनारे मुकेश का शव पाया गया. जहां पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया था. इस घटना के खुलासे में दक्षिणी की सर्विलांस टीम ने अहम भूमिका निभाते हुए वारदात का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मोहनलालगंज इंस्पेक्टर अखिलेश मिश्रा की मानें तो 16 दिसंबर को मुकेश सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए थे. 17 दिसंबर को शव मिलने के बाद हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया गया था. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए हीरा सिंह व अंकुर पाल को गिरफ्तार किया है. इस हत्या के पीछे का कारण 3 लाख 99 हजार रुपयों बताया जा रहा है.
इसे भी पढे़ं-एक लाख रुपये न देने पड़े इसलिए मां-बेटे ने की थी महिला की हत्या