उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ढाई करोड़ लोगों को लगी कोरोना डोज, कल खुलेगा पोर्टल - लखनऊ न्यूज

राज्य में जुलाई से तीन गुना कोरोना टीकाकरण किया जाएगा. इसको लेकर तैयारियां शुरू कर हो गई हैं. शनिवार को साढ़े चार लाख से अधिक लोगों को डोज लगी. रविवार सुबह पोर्टल खुलेगा. इस पर पंजीकरण कराकर लोग तारीख और केंद्र का चुनाव कर सकेंगे.

corona vaccination news  corona vaccination  corona news  corona vaccination in up  lucknow news  corona update  यूपी कोरोना अपडेट  अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहन प्रसाद  कोरोना टीकाकरण  कोरोना वैक्सीनेशन  लखनऊ न्यूज  लखनऊ खबर
कोरोना वैक्सीनेशन.

By

Published : Jun 19, 2021, 7:59 PM IST

लखनऊःअपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक शनिवार को 4 लाख 60 हजार 358 लोगों को टीका लगाया गया. 2 करोड़ 50 लाख 83 हजार 802 लोगों को वैक्सीन लगी. जून में एक करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने बताया कि इसका आधे से ज्यादा लक्ष्य हासिल कर लिया गया है.

वहीं जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ की डोज लगेगी. इसके लिए नर्सिंग स्टूडेंट्स तक को ट्रेनिंग दी गई है. आउट सोर्स पर कर्मी तैनात किए जा रहे हैं. प्रदेश में हर दिन औसतन 10 लाख टीका लगेगा. इसकी तैयारियों को परखने के लिए 21 जून से वैक्सीन लगाने का ट्रायल चलेगा. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सरकार ने 31 दिसंबर तक 18 वर्ष से अधिक सभी का टीकाकरण करने का फैसला किया है.


जागरूकता अभियान जारी

महाभियान की गाइडलाइंस जनपदों में भेज दी गई है. इसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का मतदाता सूची से ब्यौरा जुटाया जाएगा. आबादी व भागौलिक के लिहाज से कई गांवों का क्लस्टर जोन बनाया जाएगा. यहां तीन दिन पहले शिक्षक, प्रधान, लेखपाल, आशा आदि कर्मियों का मोबिलाइजेशन ग्रुप टीका को लेकर जागरूक करेगा. लाभार्थियों का साइट पर पंजीकरण भी होगा. 17 से 19 जून तक जागरूकता प्रसार अभियान चलेगा. 21 जून से ट्रायल शुरू होगा. यह 30 जून तक चलेगा. इसके बाद जुलाई में हर रोज 10 लाख टीका लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा.

क्लस्टर संख्या जागरूकता प्रसार टीकाकरण
1 17 से 19 जून 21 से 22 जून
2 19 से 22 जून 23 से 24 जून
3 22 से 24 जून 25 से 26 जून
4 24 से 26 जून 28 से 30 जून

ABOUT THE AUTHOR

...view details