उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

24 घंटों में प्रदेश में आए कोरोना के 1,986 नए मामले: अमित मोहन प्रसाद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोकभवन में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ाई में प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों और तैयारियों की जानकारी दी. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कोरोना संक्रमण के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,986 नए मामले सामने आए हैं.

etv bharat
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद

By

Published : Jul 18, 2020, 6:35 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में अब तक कुल 47 हजार 36 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,986 नए प्रकरण सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में 17 हजार 264 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक संक्रमित मरीजों में से 28,664 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से मौतों की बात की जाए तो अभी तक संक्रमित मरीजों में से 1,108 मरीजों की मृत्यु हुई है.

'वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड में 17,267 लोगों को रखा गया'
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय आइसोलेशन वार्ड में 17,267 लोगों को रखा गया है. उनका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा फैसिलिटी क्वारंटाइन में 4,115 लोगों को रखा गया है. उनका सैम्पल लेकर जांच करवाई जा रही है, जिन लोंगों में कोरोना के लक्षण दिखेंगे उन्हें कोविड अस्पतालों में भर्ती कराकर इलाज किया जाएगा.

'शुक्रवार को प्रदेश में 46,769 सैम्पल की हुई जांच'
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 46,769 सैम्पल की जांच की गई. इस प्रकार प्रदेश में अबतक 14,26,303 सैम्पल की जांच की जा चुकी है. जांच में काफी तेजी आई है. आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रूनेट के माध्यम से जांच की जा रही है. कल प्रदेश के जिलों से प्रयोगशालाओं में 34 हजार से अधिक सैम्पल भेजे गए हैं. पूल टेस्ट के अंतर्गत पांच-पांच सैम्पल के 2,815 पूल लगाए गए, जिनमें 394 में पॉजिटिविटी देखी गई. 10-10 सैम्पल के 303 पूल लगाए गए, इनमें 47 में पॉजिटिविटी देखी गई है.

‘कोरोना से बचाव ही इलाज’
आरोग्य सेतु का हम निरंतर उपयोग कर रहे हैं. आरोग्य सेतु के माध्यम से जिन लोगों को अलर्ट जनरेट होता है, उन्हें सीएम हेल्पलाइन और स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम से फोन किया जा रहा है. अब तक 3 लाख 4 हजार 635 लोगों को फोन किया गया है, उन्हें सतर्क किया गया है. उन्हें बताया जा रहा है कि वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हैं. इस बीमारी की कोई दवा नहीं है. बचाव ही इलाज है, इसलिए सभी को बचाव करना चाहिए.

‘प्रदेश में 50 हजार से अधिक कोविड हेल्प डेस्क हो चुकी हैं स्थापित’
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 30,366 कंटेंनमेंट क्षेत्रों में एक लाख 73 हजार 89 टीमों द्वारा दिवस के माध्यम से एक करोड़ 25 लाख 45 हजार 145 घरों का सर्विलांस का कार्य किया गया है. इन घरों में छह करोड़ 39 लाख 50 हजार 402 लोग रहते हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 50 हजार से अधिक कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जा चुकी हैं. इसके माध्यम से संक्रमितों को चिह्नित करने में मदद मिल रही है.

'एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से करवाई जाएगी जांच'
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब प्रदेश के प्रत्येक जिले में एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से जांच करवाई जाएगी. सभी जिलों को टेस्ट किट उपलब्ध करवाई जाएगी. शुरुआती दिनों में पश्चिम के पांच जिलों में इससे जांच की जा रही थी. इसके बाद कुछ और जिलों में एंटीजन से टेस्ट शुरू किया गया. जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में एंटीजन से जांच करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details