लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. प्रदेश में अब तक कुल 47 हजार 36 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,986 नए प्रकरण सामने आए हैं. इस समय प्रदेश में 17 हजार 264 एक्टिव केस हैं. वहीं अब तक संक्रमित मरीजों में से 28,664 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. प्रदेश में कोरोना से मौतों की बात की जाए तो अभी तक संक्रमित मरीजों में से 1,108 मरीजों की मृत्यु हुई है.
'वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड में 17,267 लोगों को रखा गया'
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय आइसोलेशन वार्ड में 17,267 लोगों को रखा गया है. उनका इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा फैसिलिटी क्वारंटाइन में 4,115 लोगों को रखा गया है. उनका सैम्पल लेकर जांच करवाई जा रही है, जिन लोंगों में कोरोना के लक्षण दिखेंगे उन्हें कोविड अस्पतालों में भर्ती कराकर इलाज किया जाएगा.
'शुक्रवार को प्रदेश में 46,769 सैम्पल की हुई जांच'
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश में 46,769 सैम्पल की जांच की गई. इस प्रकार प्रदेश में अबतक 14,26,303 सैम्पल की जांच की जा चुकी है. जांच में काफी तेजी आई है. आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रूनेट के माध्यम से जांच की जा रही है. कल प्रदेश के जिलों से प्रयोगशालाओं में 34 हजार से अधिक सैम्पल भेजे गए हैं. पूल टेस्ट के अंतर्गत पांच-पांच सैम्पल के 2,815 पूल लगाए गए, जिनमें 394 में पॉजिटिविटी देखी गई. 10-10 सैम्पल के 303 पूल लगाए गए, इनमें 47 में पॉजिटिविटी देखी गई है.