लखनऊ:उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से सम्बन्धित आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 1,924 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 46 लोगों की मौत हो गई.
कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में 1,924 नए मरीज, 46 मौतें - उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को 1,924 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद यूपी में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 51,171 पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 46 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 282 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर जिला है, जहां 174 मरीज मिले हैं. जबकि, तीसरे नंबर पर मौजूद गौतमबुद्ध नगर में 107 नए मरीज पिछले 24 घंटे में मिले हैं.
वहीं अगर कोरोना से होने वाली मौत की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 46 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. अब तक प्रदेश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 1,192 पर पहुंच गया है.