उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में 1,924 नए मरीज, 46 मौतें - उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को 1,924 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसके बाद यूपी में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 51,171 पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 46 लोगों की मौत हो चुकी है.

new corona cases reported in uttar pradesh
यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या.

By

Published : Jul 20, 2020, 9:36 PM IST

Updated : Jul 21, 2020, 1:56 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से सम्बन्धित आंकड़ों की आधिकारिक सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश भर में 1,924 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले 24 घंटे में 46 लोगों की मौत हो गई.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो सबसे अधिक मरीज लखनऊ में मिले हैं. प्रदेश की राजधानी में 24 घंटों में 282 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर जिला है, जहां 174 मरीज मिले हैं. जबकि, तीसरे नंबर पर मौजूद गौतमबुद्ध नगर में 107 नए मरीज पिछले 24 घंटे में मिले हैं.

पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
पिछले 24 घंटे के आंकड़े.
प्रदेश भर में पिछले 24 घंटे में 986 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों का कुल आंकड़ा 30 हजार 831 पहुंच गया है. इसके अलावा 19 हजार 137 मरीज एक्टिव केस के तहत अस्पतालों में भर्ती हैं.


वहीं अगर कोरोना से होने वाली मौत की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 46 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. अब तक प्रदेश में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 1,192 पर पहुंच गया है.

Last Updated : Jul 21, 2020, 1:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details