लखनऊःदेशभर में कोरोना वायरस के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. इस दौरान चिकित्सीय सुविधाएं सुचारू रूप से चल रही हैं और चिकित्सक लगातार अपने काम में लगे हुए हैं. कोरोना वायरस से संदिग्ध मरीजों के सैंपल की टेस्टिंग में केजीएमयू का आंकड़ा सबसे ऊपर पहुंच चुका है. अकेले केजीएमयू में 19 कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए गए.
कोरोना के मामले में केजीएमयू का आंकड़ा देश में टॉप पर. कोरोना पॉजिटिव के मामले केजीएमयू में सबसे ज्यादाकिंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के सैंपल आ रहे हैं, जिस की टेस्टिंग की जा रही है. हालांकि टेस्टिंग देश के कुछ अन्य संस्थानों में भी की जा रही है, लेकिन उन सभी में अब तक सबसे ज्यादा सैंपल केजीएमयू में आए हैं. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग कोरोना वायरस के सैंपल के आने के क्रम से 24 घंटे की तर्ज पर काम कर रही है. यहां पर अब तक कुल 1000 से भी ज्यादा सैंपल आ चुके हैं.
केजीएमयू में 1045 कोरोना सैंपल्स की हो चुकी जांच
डॉ. सुधीर ने बताया कि लगभग 1045 सैंपल के अब तक हम लोग जांच कर चुके हैं. इनमें से कुछ की जांच अभी भी जारी है. इनमें से 19 सैंपल कोरोनावायरस से संक्रमित आए हैं जबकि अन्य सभी निगेटिव हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित सभी व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन करने की कवायद हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः-कोरोना पॉजिटिव कनिका इलाज में नहीं कर रहीं डॉक्टरों का सहयोग
आज दो मरीज पाए गए कोरोना पॉजिटिव
अगर हम सोमवार को आये सैंपल के बारे बात करें तो इस दिन कुल 30 सैंपल की जांच केजीएमयू में की गई. इनमें से 28 सैंपल नेगेटिव हैं जबकि एक सैंपल पीलीभीत और एक कानपुर से पॉजिटिव आया है. पीलीभीत से आया सैंपल एक 45 वर्षीय महिला का है, जो मिडिल ईस्ट से आई है. वहीं कानपुर से आये सैंपल 70 वर्षीय व्यक्ति का है जो यूएसए से आया था.