उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में 19 अधिकारियों का तबादला - लखनऊ की खबर

उत्तर प्रदेश में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में मंगलवार को मुख्य अभियंता अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंताओं के बड़ी संख्या में तबादले हुए हैं. इन तबादलों के बाद तमाम तरह की चर्चाएं हैं.

लखनऊः
लखनऊः

By

Published : Jun 15, 2021, 1:06 PM IST

लखनऊः विद्युत विभाग में मंगलवार को अचानक 19 अधिकारियों के तबादले से खलबली मच गई. हालांकि लंबे समय से मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में तबादले के कयास थे. दावा किया जा रहा है कि इन तबादलों के पीछे वजह ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के सख्त निर्देश हैं. उन्होंने कहा था कि ऐसे अधिकारियों का तबादला किया जाए, जो ज्यादा दिनों से एक ही जगह पर जमे हों या जिनकी कार्यशैली अच्छी ना हो.

गौरतलब है कि प्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है. पिछले 10 दिनों से लगातार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में बड़े पैमाने पर तबादले हुए हैं. इसको उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव की तैयारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है. वहीं अब मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में भी बड़े पैमाने पर मुख्य अभियंता अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंताओं के तबादले हुए हैं. कुल 19 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.

इसके बाद अब उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग में भी तबादलों का दौर शुरू हो गया. फिलहाल साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस तबादलों को उद्देश्य प्रदेश की विद्युत व्यवस्था में सुधार के साथ-साथ राजस्व में बढ़ोतरी करना और लाइन लॉस में कमी लाना है. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के सख्त निर्देश के बाद से ही यह सुगबुगाहट थी कि कोई बड़ा फैसला हो सकता है. इसी के साथ मंगलवार को तबादले के आदेश जारी हो गए.

इसे भी पढ़ेंः गुस्से में लोग बोले- नहीं टूटनी चाहिए थी पीर बाबा की मजार, हिंदू करते थे पूजा

इन अधिकारियों के हुए हैं तबादले

  1. इंजीनियर गोपाल बल्लभ पटेल को सहायक अभियंता वाणिज्य इकाई से स्थानांतरित करके प्रगति इकाई लखनऊ में तैनात किया गया.
  2. मनोज कुमार विश्वकर्मा को अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तुलसीपुर में तैनाती दी गई.
  3. सुनील कुमार गुप्ता -अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय बहराइच.
  4. विनोद कुमार -अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड शाहाबाद हरदोई.
  5. ललित कुमार -अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड बलरामपुर के पद पर तैनाती दी गई.
  6. नरेंद्र कुमार मिश्रा- अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड हरदोई के पद पर तैनाती.
  7. अमित कुमार मौर्य -मुख्य अभियंता देवीपाटन.
  8. मनीष चंद्र- मुख्यअभियंता बरेली.
  9. सत्यनारायण थारू- मुख्य अभियंता अयोध्या क्षेत्र.
  10. रमेश मौर्य मुख्य -अभियंता देवीपाटन.
  11. शैलेंद्र गुप्ता मुख्य -अभियंता देवी पाटन क्षेत्र.
  12. संतोष कुमार- मुख्य अभियंता अयोध्या क्षेत्र.
  13. आशीष कुमार मिश्रा मुख्य अभियंता लखनऊ क्षेत्र.
  14. दिवाकर यादव -अधीक्षण अभियंता विद्युत भंडार मंडल लखनऊ.
  15. संजीव कुमार श्रीवास्तव -अधीक्षण अभियंता मध्यांचल लखनऊ.
  16. मनोज कुमार सिन्हा -अधीक्षण अभियंता विद्युत कार्य मंडल गोंडा.
  17. वेद प्रकाश यादव -मुख्य अभियंता देवीपाटन.
  18. श्री चंद्रशेखर अधीक्षण -अभियंता विद्युत कार्यशाला मंडल लखनऊ.
  19. महेंद्र कुमार यादव- मुख्य अभियंता अयोध्या क्षेत्र.

इसे भी पढ़ेंः मायावती की सरकार ने जिसके लिए करोड़ों रुपये किए थे खर्च, अब है ये हाल


ABOUT THE AUTHOR

...view details