उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में कोरोना के 19 नए मरीज मिले, संख्या हुई 183 - तोपखाना

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कोरोना के 19 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इस समय शहर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 183 हो चुकी है.

लखनऊ में कोरोना के मरीज.
लखनऊ में कोरोना के 19 नए मरीज मिले

By

Published : Apr 25, 2020, 8:53 AM IST

लखनऊ: शहर में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को लखनऊ में कोरोना वायरस से संक्रमित 19 नए मरीज पाए गए हैं. इन सभी मरीजों के पॉजिटिव होने की पुष्टि केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने की है.

19 लोग कोरोना पॉजिटिव
लखनऊ के बिरहाना क्षेत्र में केबल ऑपरेटर के पॉजिटिव आने के बाद शुक्रवार को उसकी पत्नी सहित संपर्क में आए 7 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इनमें 11 लोग तोपखाना और कसाई बाड़ा सदर क्षेत्र से हैें. साथ ही दो लोग शहादतगंज के रहने वाले हैं और सभी दिल्ली से आए जमाती हैं.

संख्या पहुंची 183
इन सभी को उर्दू फारसी विश्वविद्यालय में क्वॉरंटाइन में रखा गया था. जिसके बाद अब इन सभी की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. अब राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 183 हो गई है. अब तक 9 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. वहीं कोरोना के चलते एक की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details