उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, मनमानी करने वाले 19 डॉक्टरों की छुट्टी

यूपी के गोरखपुर मंडल और बस्ती मंडल में 19 डॉक्टरों को मनमानी करना भारी पड़ गया. स्वास्थ्य विभाग ने ड्यूटी पर न आने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई करते हुए निष्कासित कर दिया. ये सभी लंबे समय से काम पर भी नहीं आ रहे थे, जबकि वेतन ले रहे थे.

जानकारी देते प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य.

By

Published : Oct 15, 2019, 10:50 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंडल और बस्ती मंडल में 19 डॉक्टरों की छुट्टी कर दी गई है. इन डॉक्टरों पर आरोप है कि मनमाने ढंग से अपनी सेवाएं दे रहे थे. वहीं लंबे समय से काम पर भी नहीं आए थे, जिसके बाद स्वास्थ विभाग ने कार्रवाई करते हुए 19 डॉक्टरों को निष्कासित कर दिया.

बस्ती और गोरखपुर मंडल के 19 डॉक्टर बर्खास्त.

बस्ती और गोरखपुर मंडल के 19 डॉक्टर बर्खास्त
सूबे में डॉक्टरों की मनमानी पर अब लगाम लगाने का स्वास्थ्य विभाग ने मूड बना लिया है, क्योंकि बस्ती मंडल और गोरखपुर मंडल में बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निरीक्षण किया था, जिसमें बड़ी संख्या में डॉक्टर मनमाने ढंग से काम कर रहे थे और लंबे समय से अपनी सेवाएं नहीं दे रहे थे. इसके बावजूद यह सभी डॉक्टर वेतन पा रहे थे, लेकिन सेवाएं नियमित रूप से नहीं दे रहे थे.

सीएचसी और पीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग की नजर
निरीक्षण में इन सभी डॉक्टरों के नाम सामने आने पर जांच में यह बात सत्य पाई गई, जिसके बाद 19 डॉक्टरों को निष्कासित कर दिया गया है. स्वास्थ विभाग की टीम ने गोरखपुर मंडल और बस्ती मंडल के सीएचसी और पीएचसी में तैनात इन डॉक्टरों पर कार्रवाई की है.

स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी अनियमितता होने की वजह से इन सभी डॉक्टरों पर ये कार्रवाई की गई है. आने वाले दिनों में 80 ऐसे और डॉक्टर हैं, जिन पर स्वास्थ्य विभाग की निगाहें गोरखपुर मंडल बस्ती मंडल में बनी हुई हैं. यदि आने वाले दिनों में जांच रिपोर्ट में यह सभी डॉक्टर दोषी पाए जाएंगे तो इन पर भी इसी तरह की कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details