लखनऊ: यूपी में कोरोना के ग्राफ में लगातार उठापटक जारी है. रविवार सुबह 19 नए मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई है. हालांकि आज सुबह 10 बजे तक किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है.
बीते शनिवार को राज्य में ढाई लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए. जिसमें 42 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं, 91 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे. देश में सर्वाधिक टेस्ट उत्तर प्रदेश में हुए हैं. यहां अब तक 6 करोड़ 52 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस के केस रहे. प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 712 है. इसमें 500 होम आइसोलेशन में हैं. वहीं अब 13 जनपद कोरोना से पूरी तरह मुक्त हैं. यह जनपद अलीगढ़, बदायूं, बस्ती, बहराइच, एटा, फतेहपुर, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा, श्रावस्ती, अमरोहा, कौशांबी है.
मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.63 हो गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटिविटी रेट की गई.