लखनऊ:राजधानी में शुक्रवार से 18वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. राणा प्रताप मार्ग मोतीमहल वाटिका लॉन में इसका आयोजन किया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा इस मेले का शाम 5 बजे उद्घाटन करेंगे. संयोजक मनोज सिंह चंदेल ने बताया कि मेले में हर किताब पर कम से कम 10 फीसदी छूट के साथ मुफ्त प्रवेश वाले मेले में विमोचन, परिचर्चा, लेखक से मिलिये आदि विविध साहित्यक, कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं बराबर चलेंगी. पुस्तक मेले में प्रमुख आकर्षण महिला हेल्पलाइन पिंक बूथ रहेगा. दि फेडरेशन ऑफ पब्लिशर्स एण्ड बुकसेलर्स एसोसिएशन्स इन इण्डिया नई दिल्ली के सहयोग से केटी फाउंडेशन व फोर्सवन द्वारा आजादी का 'अमृत महोत्सव थीम' पर इसका आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 10 अक्टूबर तक चलेगा.
18वें मेले में भारतीय कला प्रकाशन, बहुजन बोध साहित्य और नई किताब जैसे प्रकाशन पहली बार दिखेंगे. सह-आयोजक आस्था ढल ने कहा कि किताबें सबसे अच्छी दोस्त मानी जाती हैं और सदियों से समाज के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रही हैं. साहित्यिक मंच पर डॉ. सुधाकर अदीब, विनोद कुमार दीक्षित, अलका प्रमोद, राकेश तिवारी की पुस्तकों के लोकार्पण व उन पर चर्चा जैसे अनेक आयोजन होंगे.