लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों की रफ्तार धीमी हुई है. वहीं गुरुवार को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों में कोरोना वायरस के 1879 मामले सामने आए हैं. राजधानी लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव 221, गाजियाबाद में 141, मेरठ में 164, गौतमबुद्ध नगर में 148 और बरेली में 25 मरीज सामने आए हैं.
यूपी कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटे में 1879 नए मामले, 28 मौतें
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1879 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस महामारी से प्रदेश में बीते 24 घंटे में 28 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना
प्रदेश भर में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 28 लोगों की मौत हुई है. जानकारी के मुताबिक ये सभी बीते कई दिनों से प्रदेश के अस्पतालों में भर्ती थे. वहीं बीते 24 घंटे में 1351 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. प्रदेश भर में कोरोना के कुल 23,150 केस एक्टिव हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते कुल 7,131 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 4,61,073 कोरोना मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.