उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों में बदलाव के लिए 187 आपत्तियां आईं, कई केंद्रों में मानक नहीं मिले पूरे - District Coordination Committee

आगामी यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए राजधानी में बनाए गए 135 परीक्षा केंद्रों की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा ऑनलाइन विधि से अनन्तिम रूप से चयनित 135 परीक्षा कंद्रों पर क्षेत्रीय आवश्यकता, संसाधनों की उपलब्धता के दृष्टिगत चर्चा की गई.

म

By

Published : Dec 20, 2022, 7:34 AM IST

लखनऊःआगामी यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए राजधानी में बनाए गए 135 परीक्षा केंद्रों की समीक्षा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा ऑनलाइन विधि से अनन्तिम रूप से चयनित 135 परीक्षा कंद्रों पर क्षेत्रीय आवश्यकता, संसाधनों की उपलब्धता के दृष्टिगत चर्चा की गई. जारी केंद्रों की सूची संबन्धित समस्त उप जिलाधिकारी को उपलब्ध कराया गया है.

जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडेय (District School Inspector Rakesh Pandey) ने जनपदीय समिति को अवगत कराया गया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा प्रकाशित सूची के क्रम में सभी विद्यालयों से 14 दिसंबर तक आपत्ति मांगी गई थी. जिसके क्रम में कुल 187 आपत्तियां विभाग को प्राप्त हुई हैं. इन आपत्तियों में अधिक दूरी, केन्द्र निरस्त करने केन्द्र बनाने, स्वकेन्द्र एवं धारण क्षमता से अधिक से सम्बन्धित है. जिनका निराकरण नियमानुसार करने हेतु जनपदीय समिति द्वारा अपनी सहमति प्रदान की गई.

स्कूलों में केंद्र निर्धारण के मानक मिले अधूरे :जिला समन्वय समिति (District Coordination Committee) की बैठक में माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी किए गए 135 परीक्षा केंद्रों की सूची में कई केंद्रों में बोर्ड परीक्षा के अनुसार तय मानक नहीं पाए गए हैं. ऐसे में समिति ने इन केंद्रों के स्थान पर आसपास के दूसरे केंद्रों का चयन कर उनके नाम लिस्ट में शामिल करने की सहमति प्रदान कर दी. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश पांडेय ने बताया कि जारी लिस्ट में नए बने राजकीय हाईस्कूल में परीक्षा कराने के लिए तय मानक अभी तक नहीं है. ऐसे में इन विद्यालयों को हटाकर उनके स्थान पर दूसरे विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा.

इसके अलावा कई केंद्रों में मारक क्षमता से अधिक छात्र भेज दिए गए. छात्रों को दूसरे केंद्रों में संयोजित करने की भी प्रक्रिया किया जाएगा. बैठक में जिला समन्वय समिति के अध्यक्ष व जिलाधिकारी द्वारा समिति के सम्मानित सदस्यों को यह निर्देश दिया गया कि समस्त उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्र के विद्यालयों में यह सुनिश्चित कर लें कि यदि संसाधनों की उपलब्धता है तथा विद्यालय माध्यमिक शिक्षा परिषद के मानक को पूर्ण करता है तो परीक्षा केन्द्र बनाए रखा जाए. बैठक में अपर जिलाधिकारी, प्रशासन, जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी एवं प्रधानाचार्य, राजकीय हुसैनाबाद इंटर कालेज., लखनऊ व प्रधानाचार्य, बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कालेज. लखनऊ उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : पीएचडी अध्यादेश में संशोधन से सुविधा, नेट जेआरएफ शिक्षकों के लिए सुपरन्यूमेरिक सीटों पर प्रवेश होंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details