लखनऊ:यूपी में अब तक कोरोना के 334 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इनमें से 187 पॉजिटिव केस तबलीगी जमात के लोगों से जुड़े हैं. यूपी में कुल केस में आधे से ज्यादा केस तबलीगी जमात के लोगों से जुड़े हुए हैं.
COVID-19: UP में कोरोना संक्रमित तबलीगी जमातियों की संख्या पहुंची 187 - कोरोना वायरस समाचार
यूपी में अब तक कोरोना के 334 पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इनमें से 187 पॉजिटिव केस तबलीगी जमात के लोगों से जुड़े हैं. यूपी में कुल केस में आधे से ज्यादा केस तबलीगी जमात के लोगों से जुड़े हुए हैं.
कॉन्सेप्ट इमेज.
बता दें कि बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने कहा था कि कोरोना जैसी महामारी के फैलने से इसके मरीजों की संख्या में जो लगातार वृद्धि हो रही है, उसके पीछे कहीं न कहीं तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं. इन्हीं की वजह से लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल इन सभी लोगों की पहचान हो चुकी है और इनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.
Last Updated : Apr 8, 2020, 5:16 PM IST