लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. आंकड़ों की बात करें तो राजधानी लखनऊ में 75 कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. ऐसे में लॉकडाउन का पालन कराते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने 24 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक यानि कि लॉकडाउन के प्रथम चरण में कुल 18,571 एफआईआर दर्ज की है. वहीं अन्य कार्रवाई की बात करें तो उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51,52 के तहत भी मामले दर्ज किए गए.
प्रथम चरण के लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन का सकुशल पालन कराने के उद्देश्य से 5395 बैरियर और नाका की स्थापना पूरे उत्तर प्रदेश में की गई. प्रथम चरण के 19 दिनों के बीच कुल 16,50,149 वाहनों की चेकिंग की गई. इनमें से 3,85,566 वाहनों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई. 22,632 वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई. प्रथम चरण के लॉकडाउन के दौरान वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत 6,84,20,640 रुपयों का शमन शुल्क वसूला गया.