लखनऊ: यूपी में बुधवार को कोरोना के 18 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. वहीं 329 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इन सबके बीच 12 दिनों में एक लाख एक्टिव केस भी कम हुए हैं. राज्य में पेशेंट रिकवरी रेट में सुधार आया है.
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक बुधवार को 24 घंटे में 2,45,986 लोगों के टेस्ट किए गए. इसमें 18,125 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं 329 मरीजों की कोरोना से जान चली गई. इस दौरान 26,712 मरीजों ने वायरस को हराने में भी कामयाबी हासिल की है. पिछले 12 दिनों में एक लाख, 4 हजार से अधिक एक्टिव केस कम हुए हैं. वर्तमान में 2,06, 615 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें से 1,52,725 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं शेष सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. अब तक कुल 13 लाख 40 हजार 251 से अधिक मरीज ठीक हो चुके है.
एक करोड़, 40 लाख लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
प्रदेश में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को सभी जनपदों में वैक्सीन लग रही है. इसके अलावा 18 से 44 वर्ष तक के लोगों में 18 जनपदों में दो लाख 66 हजार 897 को वैक्सीन लगी. अब तक कुल एक करोड़ 40 लाख 99 हजार 595 लोगों को डोज लगाई गई. इस समय वैक्सीन का वेस्टेज भी घटा. पहले जहां वेस्टेज 20 फीसद था, वहीं अब 2.23 के करीब पहुंच गया है.