उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

181 हेल्पलाइन कर्मचारियों का मंत्री स्वाति सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन - protest against up government

उत्तर प्रदेश सरकार में महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह के सरकारी आवास पर सोमवार को वेतन बकाया और समायोजन की मांगों को लेकर महिला हेल्पलाइन 181 की कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया. इनका आरोप है कि पिछले दो महीने से इन्हें वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.

lucknow news
मंत्री स्वाति सिंह के आवास के बाहर 181 हेल्पलाइन कर्मचारियों का प्रदर्शन.

By

Published : Aug 24, 2020, 10:48 PM IST

लखनऊः महिला हेल्पलाइन 181 की कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर हैं. बकाये वेतन और समायोजन की मांगों को लेकर कर्मचारियों का धरना कई दिनों से अनवरत जारी है. वहीं सोमवार को 181 हेल्पलाइन सेवा की 4 महिला कर्मचारी उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री महिला कल्याण स्वाति सिंह के सरकारी आवास के बाहर धरने पर बैठ गईं.

मंत्री स्वाति सिंह के आवास के बाहर 181 हेल्पलाइन कर्मचारियों का प्रदर्शन.

181 हेल्पलाइन की महिलाओं ने दिया धरना
उत्तर प्रदेश सरकार की महिला हेल्पलाइन 181 की 300 से अधिक कर्मचारी वेतन बकाए को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दे रही हैं. बता दें इन कर्मचारियों को पिछले दो महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. लिहाजा अपनी मांगों को लेकर ये सभी कर्मचारी 17 अगस्त से इको गार्डन में धरना प्रदर्शन कर रही हैं.

इसी क्रम में सोमवार को 181 हेल्पलाइन की 4 महिला कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए महिला कल्याण राज्य मंत्री स्वाति सिंह के सरकारी आवास पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इन सभी को वहां से हटा दिया. 181 हेल्पलाइन कर्मचारियों का कहना है कि हम लोगों ने लाखों जरूरतमंद महिलाओं की मदद की है, इसके बावजूद हम लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है.


सरकार ने दिया था आश्वासन
इन महिला कर्मचारियों ने बताया कि योगी सरकार ने 23 जुलाई को एक सूचना जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि 181 हेल्पलाइन की सभी कर्मचारियों को एक सप्ताह के भीतर वेतन का भुगतान किया जाएगा, लेकिन एक महीना हो गया है अभी तक वेतन नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details