लखनऊ: पांचवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद 181 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. नामांकन वापसी के अंतिम दिन दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया. बाराबंकी और फैजाबाद से एक-एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है.
लखनऊ: नाम वापसी के बाद पांचवें चरण में 181 प्रत्याशी चुनाव मैदान में - lucknow
पांचवें चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद 181 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बाराबंकी और फैजाबाद से एक-एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है. वहीं छठे चरण के लिए अब तक कुल 191 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि पांचवें चरण के लिए सोमवार को नामांकन पत्रों की वापसी की गई. इसके बाद धौरहरा में 8 प्रत्याशी, सीतापुर में 12, मोहनलालगंज में 12, लखनऊ में 14, रायबरेली में 15, अमेठी में 27, बांदा में 8, फतेहपुर में 10, कौशांबी में 12, बाराबंकी में 13, फैजाबाद में 13, बहराइच में 10, कैसरगंज में 12 और गोंडा में 15 प्रत्याशी हैं. इस प्रकार कुल 181 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमाएंगे.
वहीं छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सोमवार को कुल 105 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. सुलतानपुर से 10, प्रतापगढ़ से 7, फूलपुर से 9, इलाहाबाद से 8, आंबेडकरनगर से 9, श्रावस्ती से 7, डुमरियागंज से 7, बस्ती से 8, संतकबीरनगर से 9, लालगंज से 8, आजमगढ़ से 6, जौनपुर से 6, मछली शहर से 2 और भदोही से 9 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इस प्रकार से छठे चरण के लिए अब तक कुल 191 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं.