लखनऊ: केजीएमयू में 3400 सैंपल की हुई कोरोना जांच, 180 पॉजिटिव निकले - लखनऊ डीएम
यूपी में लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हर रोज अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना जांच के लिए सैंपल आते हैं. शनिवार को आए 3400 सैंपल में अलग-अलग जिलों के 180 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
लखनऊ :किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हर रोज अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में कोरोना जांच के लिए सैंपल भेजे जाते हैं. शनिवार को आए 3400 सैंपल में 180 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसमें लखनऊ के सबसे अधिक रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 1, 2 और 5 वर्ष के बच्चे भी शामिल हैं.
दरअसल, मंगलवार को आयी जांच रिपोर्ट में लखनऊ के 107 रोगी, बाराबंकी के 2, शाहजहांपुर के 28, हरदोई के 19, सीतापुर का 1, अयोध्या के 2, गोंडा का एक, कुशीनगर के चार, बलरामपुर का एक, बरेली के दो, रायबरेली का एक, उन्नाव का एक, आजमगढ़ के दो, सुल्तानपुर के दो, कानपुर का एक, बहराइच के दो, अंबेडकर नगर का एक, देवरिया का एक, महाराजगंज का एक और बस्ती का एक मरीज शामिल है. इन सभी मरीजों में 5 वर्ष से कम आयु के 7 बच्चे भी शामिल हैं.
इन सभी मरीजों में 25 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं, 18 से 25 वर्ष के बीच की युवतियां, 5 से 18 वर्ष के बीच की लड़किया, 5 वर्ष की एक बच्ची, 25 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष, 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच के युवक शामिल हैं. इन सभी व्यक्तियों के बारे में जानकारी संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दी गयी है.