उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में 18 वर्षीय छात्रा की हत्या, गांव के बाहर खून से लथपथ मिला शव - छात्रा पारुल यादव

लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोराना गांव में एक 18 वर्षीय छात्रा की धारदार हथियार से सिर पर मारकर हत्या कर दी गई. छात्रा इसी वर्ष बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

etv bharat
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र

By

Published : Jun 4, 2022, 6:12 PM IST

लखनऊःजिले के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात 8:00 बजे एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी. इसके बाद शनिवार सुबह उसका शव गांव के बाहर ही एक खेत में खून से लथपथ मिला. शव देखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोराना गांव में एक 18 वर्षीय एक छात्रा शुक्रवार की रात अचानक घर से लापता हो गई. लेकिन जब घण्टोंं तक छात्रा घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने खोजना शुरू किया. सुबह घर से मात्र 500 मीटर दूर छात्रा का शव क्षत-विक्षत अवस्था में नाले के किनारे एक खेत में दिखा तो हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया.

18 वर्षीय छात्रा का नाम पारुल यादव है. पारूल के पिता रणधीर यादव ने बताया कि उनकी बेटी पारुल अपनी मां उमा यादव के साथ घर की भैंस बांध रही थी. जिसके बाद मां घर के चुल्हे से दूध उतारने चली गई. इसी बीच पारूल घर से गायब हो गई. इसके बाद परिजनों को लगा की पारुल पड़ोस के घर गई होगी. इसके बाद भी जब पारूल वापस नहीं आई तो परिजनों ने खोजना शुरू किया. सुबह पारूल का शव खून से लथपथ अवस्था में गांव के अबंर के खेत में मिला.

यह भी पढ़ें:अवैध शराब से भरा ट्रक पलटा तो बाल्टियों में भरकर लूट ले गए ग्रामीण

पारूल के सिर में धारदार हथियार से वार करके हत्या की गई. घटनास्थल से पारूल की चप्पलें भी बरामद हुई. घटना स्थल से मिले खून को पुलिस ने फॉंरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. पारूल के पिता पेशे से शटरिंग का काम करते हैं .उनके एक बेटी और एक बेटा है. पारूल अपने भाई से बड़ी थी. वह इस वर्ष बारहवीं की परीक्षा भी पास की थी. पारूल की हत्या से पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details