लखनऊःजिले के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की रात 8:00 बजे एक छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई थी. इसके बाद शनिवार सुबह उसका शव गांव के बाहर ही एक खेत में खून से लथपथ मिला. शव देखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोराना गांव में एक 18 वर्षीय एक छात्रा शुक्रवार की रात अचानक घर से लापता हो गई. लेकिन जब घण्टोंं तक छात्रा घर वापस नहीं आई तो परिजनों ने खोजना शुरू किया. सुबह घर से मात्र 500 मीटर दूर छात्रा का शव क्षत-विक्षत अवस्था में नाले के किनारे एक खेत में दिखा तो हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया.
18 वर्षीय छात्रा का नाम पारुल यादव है. पारूल के पिता रणधीर यादव ने बताया कि उनकी बेटी पारुल अपनी मां उमा यादव के साथ घर की भैंस बांध रही थी. जिसके बाद मां घर के चुल्हे से दूध उतारने चली गई. इसी बीच पारूल घर से गायब हो गई. इसके बाद परिजनों को लगा की पारुल पड़ोस के घर गई होगी. इसके बाद भी जब पारूल वापस नहीं आई तो परिजनों ने खोजना शुरू किया. सुबह पारूल का शव खून से लथपथ अवस्था में गांव के अबंर के खेत में मिला.