लखनऊ: लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान (Nawab Wajid Ali Shah Zoological Park in Lucknow) में रविवार को कुल 18045 दर्शकों द्वारा भ्रमण किया गया. 25 दिसंबर, 2023 को क्रिसमस दिवस पर प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी काफी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना को देखते हुए प्राणी उद्यान प्रशासन द्वारा सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गयी हैं. प्राणी उद्यान आने वाले दर्शकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए निदेशक ने प्राणी उद्यान में शौचालयों की साफ-सफाई के साथ साथ पूरे प्राणी उद्यान की साफ सफाई का निरीक्षण किया. साथी ही आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.
क्रिसमस पर दर्शकों के लिए पीने हेतु पानी, वन्य जीव बाड़ों पर सुरक्षा गार्ड, अनाउंसमेंट सिस्टम आदि व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किया गया. ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले दर्शकों के लिए दोनों प्रवेश द्वारों पर अलग से काउंटर होगा. वहां से वह बिना लाइन में लगे रिस्ट बैंड प्राप्त कर सकते हैं. दर्शकों के प्रवेश हेतु दोनों प्रवेश द्वारों के बड़े गेट खोल दिए जायेंगे तथा उनकी सुरक्षा हेतु पुलिस व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस की व्यवस्था रहेगी. प्राणी उद्यान प्रशासन का प्रयास रहेगा कि दर्शकों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो.
प्राणि उद्यान के बारादरी में हरे-भरे लॉन में दिनभर दर्शकों में पिकनिक मनायी गयी तथा मौज-मस्ती की गयी एवं खूब फोटो खिचवाई गयीं. भारी भीड़ को देखते हुए नरही मुख्य द्वार पर 8 टिकट काउंटर, जिनमें से 2 काउन्टर सिर्फ महिला दर्षकों के लिए थे. डालीबाग गेट पर 1 की जगह 2 टिकट काउंटर कर दिये गये. इस लिए भारी भीड़ (18 thousand people reached Lucknow Zoo) के बावजूद दर्शकों को टिकट का इंतजार नहीं करना पड़ा और न ही कहीं भीड़ की स्थिति बन पायी. अनेक दर्शकों द्वारा इस बात की काफी सराहना की गयी.