लखनऊ:उत्तर प्रदेश में होली के दिन 18 हत्याएं हुई. प्रेम और सौहार्द के रंगों में लहू का रंग घुल जाने से इस बार होली कुछ ज्यादा ही बदरंग हो गई है. वाराणसी, आजमगढ़, बरेली, आगरा समेत पूरे प्रदेश में 18 हत्याएं हुई. प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी होली पर खूनखराबे की घटनाएं सामने आई. रंगों के इस त्योहार को कुछ लोगों ने रंजिश निकालने के अवसर में तब्दील कर दिया.
वाराणसी में तीन जगह टकराव, दो हत्याएं
वाराणसी में होली के दो दिनों में तीन जगह आपसी टकराव की घटना में दो हत्याएं हो चुकी है. होलिका दहन की रात वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में कुछ दबंगों द्वारा गोलीबारी करने पर एक 16 साल किशोर की मौत हो गई. घटना में 8 साल के बच्ची समेत एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. एक ठेले पर दो युवक गली-गलौज कर रहे थे. पास में खड़े लड़के ने गाली देने का विरोध किया तो दबंगों ने उसे गोली मार दी, लेकिन मिर्जामुराद थाने के थानेदार को ये भी नहीं पता कि वे दबंग युवक थे कौन?
इसे भी पढे़ं-छत पर सो रहे पति की गला रेतकर हत्या, पत्नी घायल
वाराणसी में बीडीसी की घर में घुसकर हत्या
दूसरी घटना थाना चौबेपुर के बरआई गांव में घटी, जहां घर के बाहर झगड़ा कर रहे युवकों को गांव के बीडीसी राजू राजभर को मना करना भारी पड़ गया. दबंग ने शाम को घर में घुसकर राजू राजभर की पीट-पीट कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. दो हत्याओं के घटना के साथ ही थाना जैतपुर, थाना सारनाथ, थाना लंका में अलग-अलग स्थानों पर दो गुटों में जमकर पथराव की घटना हुई है, जिसमें कई लोग घायल हो गए.
आगरा में वृद्ध महिला की निर्ममता से हत्या
आगरा के जगदीशपुर इलाके में होली की रात एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की निर्ममता से हत्या कर दी गई. वृद्धा के चेहरे पर भारी वस्तु से वार करके कुचल दिया गया था. मामला आगरा के थाना जगदीशपुर इलाके का है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला ने घर के बाहर रंग खेलने और शराब पीकर हंगामा करने का विरोध किया था.
इसे भी पढे़ं-आजमगढ़ में ग्राम प्रधान पद प्रत्याशी की हत्या, 9 पर मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ में प्रधान पद के दावेदार की पीट-पीटकर हत्या
यूपी के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले यूपी के आजमगढ़ जिले में बरदह थाना क्षेत्र के असाऊर सोनहरा गांव में होली के दिन अनिल यादव की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद गांव के निवर्तमान प्रधान समेत 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वह काफी दिनों से गुजरात प्रांत के अहमदाबाद में रहता था. गांव की प्रधानी के चुनाव के चलते वह एक सप्ताह पहले ही गांव लौटा था. गांव पहुंचते ही वह प्रधानी के चुनाव में अपनी ताल ठोकना शुरू कर दिया और फिर मार दिया गया.
इटावा के मेवाती में बुजुर्ग महिला की हत्या
इटावा में कोतवाली इलाके के मेवाती में दबंगों के प्रहार से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. परिजनों ने सात युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इन युवकों ने घर मे घुसकर उपद्रव किया. इस दौरान बुजुर्ग महिला ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उपद्रवियो ने लात-घूसों पीट कर महिला की हत्या कर दी.
इसे भी पढे़ं-होली की रात वृद्ध महिला की निर्मम हत्या से सनसनी
चंदौली में डीजे बजाने को लेकर एक की हत्या
चंदौली में बबुरी थाना क्षेत्र के हरडिका गांव में होली में डीजे बजाने को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद दबंगों ने खून की होली खेली. घटना में अर्जुन प्रसाद की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिससे आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर चक्का जाम कर दिया. आरोप है जब दबंग खून की होली खेल रहे थे तो पुलिस मौके पर मौजूद थी. फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षो के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
अयोध्या में पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या