लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 18 जेल अधीक्षकों का तबादला किया गया है. बड़ी बात है कि 8 महीने बाद बांदा जेल में अधीक्षक की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि बांदा जेल में मुख्तार अंसारी बंद है. अधीक्षकों के अलावा 14 जेलरों व 15 ऐसे जेलर को तैनाती दी गई है जो डिप्टी जेलर से जेलर बने है.
अपर मुख्य सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को कारागार विभाग में बंपर तबादले किए हैं. अवनीश अवस्थी ने 10 पदोन्नति हुए अधीक्षकों को तैनाती दी है. वहीं 8 अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है.
किसके-किसके हुए तबादले ?
जेलर से अधीक्षक बने कुंदन कुमार को बलरामपुर, सौरभ श्रीवास्तव को सोनभद्र, नीरज देव को उरई, राजेश यादव को बहराइच, प्रभात सिंह को महराजगंज व अदिति श्रीवास्तव को बिजनौर, प्रमोद कुमार त्रिपाठी को कन्नौज, राम शिरोमणि यादव को उन्नाव, रमाकांत को प्रतापगढ़, भोलानाथ मिश्रा को देवरिया व लाल रत्नाकर सिंह को ललितपुर में तैनाती दी गई है.
मुख्तार की जेल में 8 महीने बाद तैनात हुए जेल अधीक्षक
वहीं, 8 महीने बाद बांदा जेल में अधीक्षक की तैनाती की गई है. खीरी जेल में तैनात वरिष्ठ जेल अधीक्षक पवन प्रताप सिंह को बांदा जेल भेजा गया है. बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी बंद है. जेल अधीक्षक कानपुर राजेन्द्र कुमार जायसवाल को बुलंदशहर, बृजेंद्र सिंह को बागपत से अलीगढ़, विष्णु कांत मिश्रा को कन्नौज से बागपत, वीडी पांडे को शाहजहांपुर से कानपुर नगर, अरुण कुमार को मुख्यालय से फिरोजाबाद व मिजाजीलाल को बुलंदशहर से शाहजहांपुर भेजा गया है. पुलिस महानिदेशक कारागार आनंद कुमार ने गुरुवार को 14 जेलर के तबादले व डिप्टी जेलर से जेलर प्रमोट हुए 15 को नई तैनाती दी है.