उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP में चली तबादला एक्सप्रेस: लखीमपुर खीरी समेत प्रदेश के 18 जेल अधीक्षक बदले गए, देखें लिस्ट - यूपी में 18 जेल अधीक्षकों का तबादला

शासन ने गुरुवार को 18 जेल अधीक्षकों का तबादला कर दिया. इसमें प्रशिक्षण पूरा करने वाले 6 नवनियुक्त जेल अधीक्षक भी शामिल हैं. इन्हें नई तैनाती दी गई है. जिला जेल लखीमपुर खीरी के वरिष्ठ अधीक्षक पवन प्रताप सिंह को जिला जेल बांदा स्थानान्तरित किया गया है.

UP में चली तबादला एक्सप्रेस.
UP में चली तबादला एक्सप्रेस.

By

Published : Jul 1, 2022, 12:50 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 2:31 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 18 जेल अधीक्षकों का तबादला किया गया है. बड़ी बात है कि 8 महीने बाद बांदा जेल में अधीक्षक की तैनाती की गई है. गौरतलब है कि बांदा जेल में मुख्तार अंसारी बंद है. अधीक्षकों के अलावा 14 जेलरों व 15 ऐसे जेलर को तैनाती दी गई है जो डिप्टी जेलर से जेलर बने है.

अपर मुख्य सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को कारागार विभाग में बंपर तबादले किए हैं. अवनीश अवस्थी ने 10 पदोन्नति हुए अधीक्षकों को तैनाती दी है. वहीं 8 अधीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है.

किसके-किसके हुए तबादले ?
जेलर से अधीक्षक बने कुंदन कुमार को बलरामपुर, सौरभ श्रीवास्तव को सोनभद्र, नीरज देव को उरई, राजेश यादव को बहराइच, प्रभात सिंह को महराजगंज व अदिति श्रीवास्तव को बिजनौर, प्रमोद कुमार त्रिपाठी को कन्नौज, राम शिरोमणि यादव को उन्नाव, रमाकांत को प्रतापगढ़, भोलानाथ मिश्रा को देवरिया व लाल रत्नाकर सिंह को ललितपुर में तैनाती दी गई है.

लिस्ट.
लिस्ट.

मुख्तार की जेल में 8 महीने बाद तैनात हुए जेल अधीक्षक
वहीं, 8 महीने बाद बांदा जेल में अधीक्षक की तैनाती की गई है. खीरी जेल में तैनात वरिष्ठ जेल अधीक्षक पवन प्रताप सिंह को बांदा जेल भेजा गया है. बांदा जेल में माफिया मुख्तार अंसारी बंद है. जेल अधीक्षक कानपुर राजेन्द्र कुमार जायसवाल को बुलंदशहर, बृजेंद्र सिंह को बागपत से अलीगढ़, विष्णु कांत मिश्रा को कन्नौज से बागपत, वीडी पांडे को शाहजहांपुर से कानपुर नगर, अरुण कुमार को मुख्यालय से फिरोजाबाद व मिजाजीलाल को बुलंदशहर से शाहजहांपुर भेजा गया है. पुलिस महानिदेशक कारागार आनंद कुमार ने गुरुवार को 14 जेलर के तबादले व डिप्टी जेलर से जेलर प्रमोट हुए 15 को नई तैनाती दी है.

लिस्ट.

11 होमगार्डस के जिला कमांडेंट व 95 डिप्टी जेलर के तबादले
उत्तर प्रदेश में तबादला नीति के चलते हर विभाग में बंपर तबादले हो रहे है. होमगार्ड्स विभाग ने 11 जिला कमांडेंट स्तर के अधिकारियों का तबादला किया है. इसमें फतेहगढ़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, अयोध्या गाजीपुर जिले शामिल है. वहीं कारागार विभाग ने 95 डिप्टी जेलर के तबादले किये है.

पुलिस महानिदेशक होमगार्डस विजय सिंह ने 11 जिला कमांडेंट अधिकारियों का तबादला करते हुए, धीरेंद्र नाथ सिंह को आजमगढ़ से फतेहगढ़ भेजा है. तेज प्रकाश को सहारनपुर से मुजफ्फरनगर, विजय कुमार सिंह को मुजफ्फरनगर से सहारनपुर, शैलेन्द्र प्रताप सिंह को फतेहगढ़ से मथुरा भेजा गया है. राघवेंद्र शुक्ल को हरदोई से अयोध्या, चंदन सिंह को कन्नौज से गाजीपुर, विनोद कुमार द्विवेदी को सीतापुर से कौशांबी, विनोद कुमार शाक्य को जालौन से एटा, दिनेश ढींगरा को देवरिया से सीतापुर, मनोज कुमार को उन्नाव से अंबेडकरनगर व मनीष दुबे को अमरोहा से सोनभद्र में तैनाती दी गई है.

डिप्टी जेलर के भी हुए तबादले
कारागार विभाग में जेल अधीक्षकों व जेलर के बाद अब डिप्टी जेलर के तबादले किए हैं. पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं आनंद कुमार ने 95 डिप्टी जेलर के तबादले किये है. इससे पहले गुरुवार को शासन ने 18 जेल अधीक्षकों व 29 जेलर के तबादले किये थे.

इसे भी पढे़ं-यूपी में 11 IAS व 11 PCS अधिकारियों का तबादला

Last Updated : Jul 1, 2022, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details