उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: राजधानी की सड़कों पर दिखा 18 फीट लंबा अजगर - लखनऊ में निकला अजगर

यूपी के लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में 18 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा गया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को दुबग्गा के जंगल में छोड़ दिया.

etv bharat
अजगर निकलने से मचा हड़कंप.

By

Published : Dec 31, 2019, 1:17 PM IST

लखनऊ:राजधानी में सोमवार शाम घनी आबादी के बीच करीब 18 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. अजगर निकलने की सूचना वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम को समय पर नहीं पहुंचने के बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा.

अजगर निकलने से मचा हड़कंप.

अजगर मिलने से मचा हड़कंप

  • कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के आरडीएसओ के निकट आईआरआईटीएम गेट के पास अजगर दिखा.
  • केसरी खेड़ा के पार्षद देवेंद्र सिंह यादव जीतू ने पहले अजगर को देखा.
  • अजगर निकलने की सूचना एमआरएसपी सेवा समिति के संयोजक प्रदीप कुमार पात्रा को दी.
  • प्रदीप जानवरों के लिए एनजीओ चलाते हैं.
  • अजगर को पकड़कर दुबग्गा के जंगल में छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें:- सीतापुर: अजगर निकलने से गांव में मचा हड़कंप, वनकर्मियों ने जंगल में छोड़ा

पिछले 30 सालों से जानवरों पर काम कर रहा हूं. अजगर की सूचना मिली. अजगर की लंबाई करीब 18 फीट थी. पहले स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दी, लेकिन जब कोई नहीं पहुंचा तो मुझे जानकारी हुई. अजगर का वजन करीब 20 से 25 किलो है. अजगर को पकड़ने के करीब आधे घंटे बाद वन विभाग की टीम आई. इसके बाद हम लोगों ने अजगर को दुबग्गा के जंगल में छोड़ दिया.
-प्रदीप कुमार पात्रा, एनिमल वेलफेयर ऑफिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details