उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

18 दिसंबर: आज की इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - 18 december

यूपी के रामपुर में "हुनर हाट" का होगा आयोजन...पीएम मोदी आज किसानों को करेंगे संबोधित...देश-दुनिया से जुड़ी ऐसी ही महत्वपूर्ण सूचनाओं के लिए पढ़ें पूरी खबर...

news today
news today

By

Published : Dec 18, 2020, 5:03 AM IST

Updated : Dec 18, 2020, 6:12 AM IST

यूपी के रामपुर में आज से 27 दिसंबर तक "हुनर हाट" का होगा आयोजन

रामपुर के नुमाइश ग्राउंड, पनवड़िया में आयोजित हो रहे "हुनर हाट" में देश के कोने-कोने के स्वदेशी दुर्लभ उत्पाद और देश के हर हिस्से से लजीज़ पकवान उपलब्ध होंगे. देश के प्रसिद्द कलाकारों द्वारा हर रोज प्रस्तुत किये जाने वाले पारम्परिक सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां आने वाले लोगों के लिए प्रमुख आकर्षण होंगे इस "हुनर हाट" में 27 दिसंबर 2020 को "आत्मनिर्भर भारत" कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा.

"हुनर हाट" का आयोजन

आज मिर्जापुर पहुंचेंगे सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शुक्रवार को मिर्जापुर के युवाओं को एक सौगात देंगे. विध्य गुरुकुल कालेज गोसाईपुर चुनार में सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर कृषि पाठ्यक्रम बीएससी कृषि संकाय का शुभारंभ करेंगे.

सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

पीएम मोदी आज किसानों को करेंगे संबोधित

पीएम मोदी 18 दिसंबर को मध्य प्रदेश में होने वाले किसान सम्मेलनों को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी सीएमओ मध्य प्रदेश ने ट्वीट कर दी है. ट्वीट में बताया गया है कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे. बताया कि प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 2 बजे किसानों को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

किसानो के खाते में सीएम डालेंगे 1600 करोड़

किसान आंदोलन के बीच एमपी में शिवराज सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देने की घोषणा की थी, जिस पर आज सीएम शिवराज ने सोयाबीन की फसलों के नुकसान के लिए 35 लाख किसानों के खाते में 1600 करोड़ रुपये डालेंगे.

एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान

नाराज कांग्रेसी नेताओं से मिलेंगी सोनिया गांधी

संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर पत्र लिखने वाले 23 नेताओं से आज कांग्रेस सुप्रीमों सोनिया गांधी मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है इन नेताओं की मुलाकात की भूमिका तैयार करने में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यममंत्री कमलनाथ की अहम भूमिका है.

सोनिया गांधी

मध्यप्रदेश में आज से खुलेंगे स्कूल

मध्यप्रदेश सरकार ने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूल 18 दिसंबर से खोलने का फैसला लिया है. वहीं कॉलेज 1 जनवरी 2021 से खोले जाएंगे. एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को भोपाल में विद्यालयी शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग की स्कूल और कॉलेजों के साथ हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया.

मध्यप्रदेश में आज से खुलेंगे स्कूल

छत्तीसगढ़ में आज बंद रहेंगी शराब की दुकानें

शुक्रवार को प्रदेश की शराब दुकानें बंद रहेंगी. जिला स्तर पर शराब दुकान को बंद रखने का आदेश जारी होना शुरू हो गया है. दरअसल प्रदेश में गुरू घासीदास जयंती 18 दिसंबर को मनाया जायेगा. इस दिन सतनामी समाज के अनुरोध पर पहले से ही ड्राय डे घोषित रहा है, लिहाजा इस वर्ष भी 18 दिसंबर को शुष्क दिवस रहेगा.

शराब दुकान को बंद रखने का आदेश जारी

आइकिया आज नवी मुंबई स्टोर की करेगी शुरुआत , महाराष्ट्र में 6,000 करोड़ रुपये निवेश की योजना

दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर विक्रेता आइकिया ने कहा कि वह शुक्रवार को नवी मुंबई में देश में अपना दूसरा स्टोर खोलेगी और उसकी महाराष्ट्र में अगले 10 वर्षों में लगभग 6,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है.

फर्नीचर विक्रेता आइकिया

दिवंगत अभिनेता जगदीप और ओम पुरी की आखिरी फिल्म ओमप्रकाश जिंदाबाद आज होगी रिलीज

जगदीप और ओम पुरी की आखिरी फिल्म ओमप्रकाश जिंदाबाद दोनों अभिनेताओं के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में 18 दिसंबर को पैनोरमा स्टूडियो के बैनर तले सिनेमाघरों में रिलीज के लिए निर्धारित है. फिल्म में कुलभूषण खरबंदा, श्वेता भारद्वाज, सीमा आजमी, अभय जोशी, इश्तियाक खान और जाकिर हुसैन भी हैं.

दिवंगत अभिनेता ओमपुरी

कॉमेडियन कुणाल के खिलाफ अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज

सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना मामले में शीर्ष अदालत शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी. जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने बृहस्पतिवार को संक्षिप्त सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

Last Updated : Dec 18, 2020, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details