उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एकेटीयू दीक्षांत समारोह: 65 मेधावी सम्मानित, लड़कियों ने मारी बाजी - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षांत समारोह शनिवार को मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया.

18वां दीक्षांत समारोह
18वां दीक्षांत समारोह

By

Published : Jan 16, 2021, 4:32 PM IST

लखनऊ: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि का 18वां दीक्षांत समारोह शनिवार को संपन्न हुआ. इस दौरान इलेक्ट्राॅनिक एंड कम्युनिकेशन की बीटेक छात्रा श्रृष्टि सिंह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक से नवाजा गया. जबकि ऋतु वर्मा को कमल रानी मेडल प्रदान किया गया. वहीं, पद्मभूषण अनिल प्रकाश जोशी को डी. लिट की मानद उपाधि प्रदान की गई. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और विशिष्ट अतिथि प्राविधिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह मौजूद रहे.

शोध पत्र हुए प्रकाशित

विवि परिसर स्थित अटल विहारी वाजपेई बहुउद्देशीय सभागार में शोभा यात्रा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल हुईं. विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स ने वंदेमातरम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद प्रो. पाठक ने विवि की प्रगति आख्या प्रस्तुत की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के चलते दीक्षांत समारोह देरी से कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में भी विश्वविद्यालय की टीम इनोवेशन में जुटी रही और इसको अवसर के रूप में बदला गया है. इस बीच 1288 शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं.

60 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं का कब्जा

दीक्षांत समारोह में 90 पीएचडी छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई. सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के दो स्टूडेंट्स को स्वर्ण पदक दिया गया. वहीं, इलेक्ट्राॅनिकस एंड कम्युनिकेशन की बीटेक छात्रा श्रृष्टि सिंह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक और ऋतु वर्मा को कमल रानी मेडल दिया गया. इस दौरान 181 छात्र-छात्राओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में उपाधि प्रदान की गई. एकेटीयू के दीक्षांत समारोह में 65 मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किया गया. इसमें 60 प्रतिशत मेडल पर छात्राओं ने अपना कब्जा जमाया है. वहीं, 40 प्रतिशत मेडल छात्रों के हिस्से आए हैं. इन 65 मेडल में 39 मेडल लड़कियों को और 26 मेडल लड़कों को मिले हैं.

डिस्टेंगविस एल्युमिनाई अवार्ड से सम्मानित

समारोह में विवि के पूर्व छात्र नीरज सरन श्रीवास्तव को डिस्टेंगविस एल्युमिनाई अवार्ड दिया गया. नीरज सरन श्रीवास्तव विवि के संबद्ध संस्थान एकेजीईसी गाजियाबाद से 2005-2009 बैच में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की पढ़ाई कर वर्ष 2009 में विवि से उपाधि प्राप्त की. वर्तमान में नीरज सरन टोरेन्टो यूएसए में डीटीएल लैब्स के को-फाउंडर एवं सीटीओ हैं.

गर्वनमेंट कॉलेजों के 15 स्टूडेंट्स को मिला मेडल

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने गवर्नमेंट कॉलेजों के स्टूडेंट्स को भी मेडल दिया. इन 15 गर्वनमेंट कॉलेजों की मेडल लिस्ट में नौ मेडल पर छात्राओं ने अपना कब्जा जमाया है. इसमें आईईटी लखनऊ की तेजस्वी मिश्रा ने कम्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में गोल्ड, उत्तर प्रदेश वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान की फिजा फातिमा ने टेक्स्टाइल टेक्नोलॉजी में गोल्ड और आर्किटेक्चर कॉलेज की आयुषी जायसवाल को बीआर्क का गोल्ड मेडल दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details