SGPGI में दवा घोटाला, 18 संविदाकर्मी बर्खास्त - एसजीपीजीआई में दवा घोटाला
राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई(SGPGI) में हुए दवा घोटाले में 18 संविदाकर्मियों की सेवा समाप्त कर दी गई है. इसमें आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है. कर्मचारियों को तैनात करने वाली कंपनी को भी नोटिस जारी कर दिया गया है.
लखनऊ:राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में दवा घोटाला सामने आने के बाद अट्ठारह संविदा कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उनको नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं संस्थान के डायरेक्टर प्रोफेसर आरके धीमन ने बताया कि यदि किसी नियमित कर्मी का भी इसमें नाम आता है तो उस पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.
एसजीपीजीआई में पोस्ट डिपॉजिट अकाउंट वाले मरीजों के खाते से करीब 55 लाख की दवा निकाली गई. यह दवाएं चिकित्सक के जाली हस्ताक्षर और मोहर से निकाली गई है. मामले का खुलासा तब हुआ जब मरीज खुद दवा लेने पहुंचे, जिसके बाद एसजीपीजीआई प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए एक कमेटी गठित की और छानबीन में 18 संविदा कर्मियों को दोषी पाया, जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है. वहीं 8 संविदा कर्मियों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज की गई है.