लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के बस स्टेशनों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित (18 bus stations in UP) करने के निर्देश परिवहन निगम को दिए. इसके बाद निगम की तरफ से प्रदेश के 23 स्थानों पर एयरपोर्ट की तर्ज पर बस स्टेशन विकसित करने का खाका खींचा गया, लेकिन महीनों की मशक्कत के बाद अभी भी परिवहन निगम को सिर्फ पांच ही बस स्टेशनों के एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाने में सफलता मिल पाई है. अन्य बस स्टेशनों के लिए कई बार टेंडर तो किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली. अब एक बार फिर लखनऊ समेत 18 स्थान के लिए एयरपोर्ट की तरह बस स्टेशन बनाने को लेकर टेंडर करने की तैयारी है.
एयरपोर्ट की तर्ज पर लखनऊ के चारबाग और अमौसी समेत 18 बस स्टेशन विकसित होंगे. पीपीपी मॉडल पर ये बस स्टेशन बनाए जाएंगे. परिवहन निगम ने दूसरे चरण में 18 बस स्टेशन को सूचीबद्ध करते हुए फिर टेंडर जारी किए हैं. इच्छुक कंपनियों को अगले माह आमंत्रित किया गया है. परिवहन निगम के 18 हाईटेक प्रीमियम बस स्टेशनों के निर्माण में 2500 करोड़ रुपये का निवेश होगा.