उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में 24 घंटों में कोरोना के 1799 नए मामले आए सामने - लखनऊ में कोरोना से मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना के 1 हजार 799 नए मरीज मिले हैं. वहीं यूपी में अब 94.40 प्रतिशत रिकवरी रेट हो गया है.

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद

By

Published : Dec 2, 2020, 8:01 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में 24 घंटों में कोरोना के 17 हजार 99 नए मामलो की पुष्टि हुई हैं. वहीं इसी अवधि में 2607 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि यूपी में कोरोना रिकवरी रेट 94.40 प्रतिशत है.

एक दिन में कोरोना के 22,797 मामले
उन्होंने ने बताया कि प्रदेश में एक दिन में कुल 1 लाख 51 हजार 599 सैंपल्स की जांच की गई थी, जिसमें कोरोना के 22 हजार 797 एक्टिव मामले हैं. वहीं एक हजार 348 लोग होम आइसोलेशन में हैं. प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1 लाख 67 हजार 475 क्षेत्रों में 2 करोड़ 97 लाख 97 हजार 148 घरों में 14 कोरड़ 55 लाख 51 हजार 776 जनसंख्या में सर्वेक्षण कराया गया. अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में मैपिंग की जा रही है, जिसके जरिए संक्रमित इलाकों चिन्हित किया जा रहा है. इन इलाकों में 4 से 10 दिसंबर तक फोकस टेस्टिंग कराई जाएगी.

संक्रमण श्रंखला तोड़ना है जरूरी
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि "संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमण की श्रंखला को तोड़ना जरूरी है. इसके लिए अभियान चलाकर टारगेटेड सैम्पिलिंग माध्यम से संक्रमित लोगों की पहचान की जा रही है. उन्होंने हिदायत दी कि लोग भीड़- भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे. माॅस्क पहने और उचित दूरी बनाए. कोरोना संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कोविड हेल्प लाइन पर संपर्क कर सकते हैं." उन्होंने ने बताया कि "1,2 और 3 दिसंबर को विशेष अभियान चलाकर लाइट, टेंट, बैंड-बाजा, मैरिज हाॅल और डीजे स्टाफ की फोकस टेस्टिंग कराई जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details