लखनऊ: राजधानी में कोरोना के मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है. रविवार को राजधानी में प्रदेश सरकार के दो मंत्री सहित कुल 175 नए मरीज मिले हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रघुराज सिंह और राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी सहित दो अन्य व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें उत्तर प्रदेश के विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित के ओएसडी और सिक्योरिटी गार्ड भी शामिल हैं.
भाजपा नेता रघुराज सिंह के अलावा राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. विधानसभा स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित के ओएसडी और सिक्योरिटी गार्ड में भी कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन दोनों की जांच शनिवार को की गई थी. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष की भी जांच की गई. हालांकि उनमें संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन उन्हें होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई है. इसके अलावा सिक्योरिटी गार्ड और ओएसडी के सीधे संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की जांच की जा रही है.
सीएमओ ने दी जानकारी
लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल के अनुसार रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि में आए राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी और ठाकुर रघुराज सिंह को एसजी पीजीआई के राजधानी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है. दोनों मंत्रियों के परिवारी जनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं. इससे पहले कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान और राजेंद्र प्रताप सिंह 'मोती सिंह' की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है.